खंडार, रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर, राजस्थान
सवाई माधोपुर: वर्ष प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का सफलतापूर्वक आयोजन, कुल 81185 प्रकरणों में से 74835 प्रकरणों का निस्तारण कर 120385229 रूपए के अवार्ड किये गये पारित।
सवाई माधोपुर:राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में 08 मार्च 2025 शनिवार को जिला मुख्यालय न्याय क्षेत्र के न्यायालयों तथा तालुका विधिक सेवा समितियों गंगापुर सिटी, खण्डार, बौंली, बामनवास एवं न्यायालय चौथ का बरवाड़ा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ श्री देवेन्द्र दीक्षित जिला एवं सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर द्वारा किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी राजीनामे से प्रकरणों के निस्तारण हेतु जिले में कुल 10 बैंचो का गठन किया गया। जिनमें जिला मुख्यालय पर न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, स्थायी लोक अदालत के मामलों के निस्तारण हेतु गठित बैंच की अध्यक्षता श्री देवेन्द्र दीक्षित जिला एवं सेशन न्यायाधीश द्वारा तथा जिला एवं सेशन न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, एससी/एसटी न्यायालय, अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के मामलों के निस्तारण हेतु गठित बैंच की अध्यक्षता श्री सुन्दरलाल बंशीवाल न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय द्वारा तथा न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01 एवं संख्या-02 सवाई माधोपुर के मामलों हेतु गठित बैंच की अध्यक्षता श्री आशुतोष सिंह आढ़ा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा तथा राजस्व व प्री-लिटीगेशन स्तर के मामलों के निस्तारण हेतु गठित बैंच की अध्यक्षता समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर द्वारा की गई। बैंचों द्वारा सभी प्रकार के राजीनामा योग्य आपराधिक मामलें, सिविल प्रकृति के मामलें, पारिवारिक मामले, चैक अनादरण प्रकरण, बैंकों के ऋण वसूली मामलें, राजस्व से सबंधित मामलों एवं सभी प्रकार के राजीनामा योग्य मामलों की सुनवाई कर उभय पक्षकारों के मध्य समझाईश कर आपसी राजीनामें के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में सवाई माधोपुर न्यायक्षेत्र में लम्बित कुल 18663 प्रकरणों में से 15972 प्रकरणों का निस्तारण कर 61251438 रूपए के अवार्ड पारित किए गए तथा प्री-लिटिगेशन के कुल 62522 प्रकरणों में से 58863 प्रकरणों का निस्तारण कर 59133791 रूपए के अवार्ड पारित किये गये। इस प्रकार कुल 81185 प्रकरणों में से 74835 प्रकरणों का निस्तारण कर 120385229 रूपए (अक्षरे बारह करोड़ तीन लाख पिचासी हजार दो सौ उनतीस रूपये) के अवार्ड पारित किये गये। जिला मुख्यालय पर प्री-लिटिगेशन स्तर के प्रकरणों के लिये गठित बैंच की अध्यक्ष समीक्षा गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा सदस्य अनूप सिंह उपखण्ड अधिकारी सवाई माधोपुर एवं पैनल अधिवक्ता हनुमान प्रसाद गुर्जर द्वारा भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य बैंकों तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, भारत संचार निगम लिमिटेड एवं अन्य वितीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं पक्षकारों के मध्य समझाईश कर सैकडों प्रकरणों का निस्तारण किया गया। प्री-लिटिगेशन बैंच द्वारा धनवसूली के 2345 में से 383 प्रकरणों, बिजली, पानी, मोबाईल, क्रेडिट कार्ड एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित 1202 में से 1189 प्रकरणों, राजस्व विवाद के 3564 में से 3205 प्रकरणों एवं अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों के 48356 में से 47034 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा न्यायालयों में लंबित प्रकरणों हेतु गठित बैंचों द्वारा राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों के 1039 में से 842 प्रकरणों एवं सिविल मामलों के 283 में से 71 मामलों का निस्तारण किया गया।