Location : सिसवा (महराजगंज)
Reporter : ओंकार कसेरा
सिसवा में श्यामभक्तों ने नाचते गाते निकाली निशान शोभायात्रा, सैकड़ों श्यामभक्तों की टोली खाटू धाम के लिए हुई रवाना

सिसवा नगरपालिका स्थित श्री श्याम मंदिर से श्यामभक्तों द्वारा हर्षोल्लास के बीच अबीर-गुलाल व गाजे-बाजे के साथ निशान शोभा यात्रा निकाली गई।
शोभा यात्रा की समाप्ति के उपरांत सैकड़ों की संख्या में श्यामभक्तों की टोली ने राजस्थान के खाटू धाम में निशान चढ़ाने के लिए प्रस्थान किया।

श्रीश्याम मंदिर में बुधवार की शाम को अखंड पूजा-पाठ, कीर्तन व भजन का आयोजन हुआ। जो देर रात्रि तक चलता रहा।
गुरूवार को प्रातः महिला व पुरूष श्यामभक्तों ने निशान उठाकर नगर में शोभायात्रा निकाली। निशान यात्रा कस्बे के फलमंडी, प्रेमचित्र मंदिर रोड, सब्जी मंडी रोड, मेन मार्केट, इस्टेट चौक, काली मंदिर रोड, श्रीरामजानकी मंदिर रोड सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः श्रीश्याम मंदिर पहुंचा।
शोभायात्रा में महिला श्रद्धालु निशान पताका लेकर चल रही थीं। श्रद्धालु श्रीश्याम प्रभु के जयकारे के बीच थिरकते हुए चल रहे थे। यात्रा के उपरांत लगभग सौ से अधिक श्यामभक्तों की टोली खाटू धाम के लिए रवाना हुई।

शोभा यात्रा में संतकुमार जालान, मोहन अग्रवाल, हरिराम भालोटिया, बबलू शर्मा, धीरज सिंहानिया, बजरंगी अग्रवाल, बाबूलाल अग्रवाल, मुरारी कलकतिया, पिंटू कलकतिया, उमंग टिबड़ेवाल, दिनेश भालोटिया, संदीप सिंहानिया, अरुण टिबड़ेवाल, अशोक शर्मा, प्रह्लाद अग्रवाल, प्रेमलता सिंहानिया, उमा जालान, राधा सरावगी, प्रिया सिंहानिया, ज्योति सिंहानिया, क्षमता शर्मा, हेमा टिबड़ेवाल, उषा अग्रवाल, अनिता अग्रवाल आदि शामिल रहे।

















Leave a Reply