सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त युवा उद्यमी रामावतार सारस्वत गुसाईंसर बड़ा हाल दिल्ली ने आज 3300रु की राशी समर्पित कर गौमाताओं को (3कटे) 2 कड़ाई मूंग चूरी का पावन भंडारा समर्पित कर पुण्य अर्जित किया गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए गौसेवा करने पर आभार व्यक्त किया कमेटी ने बताया कि रामजी सारस्वत का परिवार गौशाला से लंबे समय से जुड़ा है एवं समय-समय पर उनके द्वारा गौमाता को सेवाएं समर्पित की जाती है।