संवाददाता -अंशु श्रीवास्तव
डीआईजी बस्ती द्वारा रेंज के जनपदों के एसपी के साथ की गयी मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
जनपद -बस्ती
राज्य-उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 05.03.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती श्री दिनेश कुमार पी. द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में परिक्षेत्र के जनपदो के एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा व होली त्यौहार के दृष्टिगत गोष्ठी की गयी
पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती द्वारा गोष्ठी मे कई अहम मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिये गये जैसे-
आगामी होली का त्यौहार व जुमें की नमाज एक ही दिन पड़ रही है व रमजान माह चल रहा है। जिस कारण विशेष सतर्कता बरती जाये। होली जुलूस के आयोजकों व मस्जिदों के मौलानाओं से वार्ता कर यह सुनिश्चित किया जाये कि होली जुलूस व जुमा की नमाज का समय एक साथ ना हो।
QRT टीम बनाकर वायरलेस हैन्डहेल्ड सेट के साथ संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाये। सभी अधिकारी/ कर्मचारीगण की ड्यूटी ब्रीफ कर मय दंगा निरोधी उपकरण जुलूसों के साथ व मस्जिदों पर लगायी जाये।होली त्यौहार से संबंधित निकलने वालों जुलूसों पर विशेष दृष्टि रखकर जुलूस सकुशल संपन्न कराया जाये ।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर विधिक कार्यवाही की जाये ।
आगामी होलिका दहन निर्धारित स्थान पर ही परंपरागत रुप से रखा जाये । होलिका दहन के स्थान के आस-पास के लोगों से वार्ता कर निगरानी किये जाने का अनुरोध कर लिया जाये ।
UP- 112 के होली के दो दिन पूर्व से लेकर होली के दो दिन बाद तक की सूचना/डेटा का अवलोकन कर तदनुसार आवश्यक कार्यवाही किया जाये।हाटस्पाट चिन्हित कर चेकिंग कराकर कार्यवाही करायी जाये ।
महिला संबंधी अपराधों जैसे बलात्कार, शीलभंग, अपहरण आदि में वृद्धि हुई है।अभियोगों का सफल निस्तारण कराते हुए अभियुक्तो के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए ।
ITSSO पोर्टल पर दर्शित अभियोगो का 60 दिवस के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाये ।
आर्म्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट ,NDPS ACT, आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही विगत वर्ष की तुलना में कम की गयी है। प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया ।
टीम गठन कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी करायी जाय ताकि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लग सके ।
गैगेस्टर एक्ट के तहत चिन्हित कर संपत्ति जप्ती की कार्यवाही करायी जाये व गुंडा अधिनियम के तहत प्रभावी पैरवी कर जिला बदर की कार्यवाही करायी जाये ।
गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगों के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए उनके विरुद्ध गैंगेस्टर/गुण्डा अधिनियम/संपत्ति जप्तीकरण की कार्यवाही करायी जाये ।
वाहन चोरी के अभियोगो में अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुए चोरी शुदा वाहनों की शत प्रतिशत शीघ्र बरामदगी करायी जाये।
लव जेहाद/अन्य अपहरण के प्रकरणों में पीड़िता की यथाशीघ्र बरामदगी कराते हुए जल्द से जल्द आरोप पत्र प्रेषित किया जाये ।
सभी मुकदमों में विवेचकगण से ई साक्ष्य एप पर SID अपलोड कराया जाये।
थानो पर खड़े वाहनों का निस्तारण ऑपरेशन क्लीन के तहत यथाशीघ्र कराया जाये।
थानो मे लम्बित मालो का निस्तारण शीघ्र कराया जाये।
लंबित SR प्रकरणों में अर्दली रूम कर शीघ्र निस्तारण कराया जाये ।
आपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से प्रभावी पैरवी कराकर अधिक से अधिक अभियुक्तो को सजा दिलायी जाये व पोर्टल पर फीडिंग करायी जाये।
आपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के तहत सभी जनपदों में महत्वपूर्ण स्थानों पर अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाये ।
स्कूलो/कॉलेजो में डिजिटल वारियर्स कार्यशाला आयोजित कर साइबर अपराधों/फेक न्यूज़ व उनसे बचाव हेतु प्रशिक्षित कर जन जागरूकता अभियान चलाया जाये ।
NCRP, IGRS, पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल पर लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जाये।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित प्रकरणों में शत प्रतिशत फीडिंग करायी जाये।
उक्त गोष्ठी में एसपी संतकबीरनगर श्री सत्यजीत गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर श्री अभिषेक महाजन, एसपी बस्ती श्री अभिनन्दन, तीनो जनपदो के वाचक व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।