Advertisement

अनियंत्रित बस की चपेट में आने से चार घायल, दो जिला चिकित्सालय रेफर

 सिसवा (महराजगंज)

Reporter: ओंकार कसेरा

अनियंत्रित बस की चपेट में आने से चार घायल, दो जिला चिकित्सालय रेफर

सिसवा नगरपालिका के गांधीनगर वार्ड में बुधवार की अपराह्न सिसवा से कप्तानगंज की ओर जा रही बस अचानक अनियंत्रित हो गई।

जिससे अनियंत्रित बस की चपेट में आने से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर पहुंची कोठीभार पुलिस ने सभी घायलों को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां दो घायलों की हालत गंभीर होते देख जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराह्न करीब बारह बजे सिसवा नगर पालिका के गांधी नगर वार्ड स्थित टैक्सी स्टैंड से यू.पी 17 टी 6542 नंबर की निजी बस सवारी लेकर कप्तानगंज के लिए निकली।

लेकिन बस जैसे ही लगभग 50 कदम की दूरी पर पहुंची कि अचानक अनियंत्रित हो गई।
बस में सवार यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस सड़क के दोनों तरफ लहराने लगी।

किसी तरह बस में सवार यात्रियों के प्रयास से बस वनस्पति देवी के स्थान के पहले पुलिया से टकराकर रुक गई।

इस दौरान अनियंत्रित बस की चपेट में आने से निचलौल निवासी अनुज 5 वर्ष, नेटुरि निवासी हाजरा खातून 17 वर्ष, शबनम खातून 35 वर्ष व सिसवा कस्बा के गोपाल नगर निवासी ई रिक्शा चालक जव्वार उम्र 55 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना की सूचना पर सिसवा चौकी प्रभारी उमाकांत सरोज मय फोर्स मौके पर पहुंच बस चालक को हिरासत में लेते हुए सभी घायलों को सिसवा सीएचसी में भर्ती कराया।

जहां चिकित्सकों ने हाजरा व अनुज की स्थिति गंभीर होते देख दोनों को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!