माननीय उपराष्ट्रपति के ओढ़ा आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
रिपोर्टर इंद्रजीत -ओढ़/ डबवाली
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने स्वयं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा -निर्देश दिए ।
डबवाली 4 मार्च ।माननीय उपराष्ट्रपति के माता हरकी देवी कॉलेज ओढ़ा दौरे को लेकर जिला डबवाली पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है तथा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए है । पुलिस अधीक्षक ने स्वंय सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपनी ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लिया जाए तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें व कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि माननीय उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है, तथा पुलिस की औऱ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा जहां सुरक्षा के चाक-चौबंध प्रबंध किए गए है, वहीं आमजन के लिए यातायात व्यवस्था तथा पार्किंग की भी समूचित व्यवस्था की गई है । वीवीआईपी की सुरक्षा के मद्धेनजर सादे कपड़ो में भी भारी पुलिस बल तैनात रहेगा तथा प्रत्येक व्यक्ति पर बारिकी से नजर रखी जाएगी ।
वीवीआईपी की सुरक्षा में परिंदा भी नहीं मार सकता पर ड्रोन और AI कैमरों से 1 किलोमीटर तक कोई भी ड्रोन या संदिग्ध वस्तु हवा में उड़ती दिखाई देगी । पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक हिदायत देते हुए कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही व कोताही किसी भी सूरत में नजर नहीं आनी चाहिए । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सभी पुलिस अधिकारियों से कहा कि ड्यूटी के दौरान पूरी सावधानी व सतर्कता बरतें और असामाजिक तत्वों पर पूरी निगरानी बनाए रखें । उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान आमजन को आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो,इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाए । इस अवसर पर जिला डबवाली पुलिस तथा बाहर से आए हुए सभी पुलिस अधिकारियों को उनकी ड्यूटी के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत करवाया गया । पुलिस अधिकारियों की बैठक लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ माता हरकी देवी कॉलेज मे जाकर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया ।
आमजन से पुलिस प्रशासन की अपील – पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि भारी व अनावश्यक वाहन लेकर ओढ़ा में प्रवेश न करें,इसके अलावा अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें । वाहन मालिक अपने वाहनों को सड़को पर खड़ा न करें तथा पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित पार्किंग में खड़ा करें । नाकों या पार्किंग पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करके पुलिस प्रशासन का सहयोग करें ।