Advertisement

स्व श्यामलाल यादव का नाम समाजसेवा के क्रान्तिकारी नेताओं में शुमार था। वह राजनीति में संघर्ष के पर्याय थे। उनकी पहचान को उनके पुत्र ज्ञान सिंह यादव ने जिन्दा कर रखा है।

सफदरगंज । स्व श्यामलाल यादव का नाम समाजसेवा के क्रान्तिकारी नेताओं में शुमार था। वह राजनीति में संघर्ष के पर्याय थे। उनकी पहचान को उनके पुत्र ज्ञान सिंह यादव ने जिन्दा कर रखा है।

रिपोर्टर शिवकुमार वर्मा सिरौली गौसपुर बाराबंकी।

उक्त बाते मंगलवार को कस्बा सफदरगंज मे स्व0 नेता श्यामलाल यादव स्मारक इंटर कॉलेज मे स्व0 नेता श्यामलाल यादव की 24 वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कही उन्होंने कहा कि भावी युवा पीढ़ी को स्व. नेता श्यामलाल यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्व0 नेता श्यामलाल यादव किसी के सामने झुकना और अनैतिक बात के दबाव में आने वाले व्यक्ति नहीं थे। उनकी राजनीति में कमी आज भी महसूस होती है। वह प्रतिष्ठित, निडर और संघर्षशील राजनेता थे जो प्रेरणादायी है।
सांसद मोहनलालगंज आर के चौधरी समाजवादी चिंतक, दलितों व पिछडो के मसीहा नेता श्यामलाल यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि क्षेत्र मे नेता जी के नाम से जाने जाने वाले श्यामलाल यादव संघर्षो के बीच जन्मे हुए नेता थे जिन्होंने अपना जीवन जनता की सेवा में अर्पित कर दिया आज नेता जी हम सब के बीच नही है फिर भी उनकी यादे एव सेवाभाव जीवंत है। पूर्व सांसद पी एल पुनिया श्रद्धासुमन अर्पण करते हुए कहा कि श्यामलाल यादव का व्यक्तित्व धनी था जिन्होंने अपने व्यवहार एव विचारधारा से लोगो को जोड़ने का काम किया उनकी कमी हम सभी लोगो के लिए दुःख दायी है।


पूर्व विधान परिषद् सदस्य राजेश कुमार उर्फ़ राजू यादव ने कहा कि स्वर्गीय नेता जी का परिवार हमेशा समाजवादी विचारधारा से जुड़ा रहा जो समाजवादी पार्टी के लिए प्रेरणादायक रहे है। श्याम लाल यादव का नाम लेने से ऐसे विराट व्यक्ति का बोध होता है, जिसके व्यक्तित्व की व्यापकता असीमित है।
सपा के वरिष्ठ नेता एव स्व0 श्यामलाल यादव के पुत्र ज्ञानसिंह यादव ने अपने पिता की 24 पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिता जी ने ऊँगली पकडकर समाजसेवा का जो रास्ता दिखाया है उसमे हम कभी पीछे नही हटेंगे मेरा पुरा जीवन समाज के लिए समर्पित है पिता जी की कमी को पुरा तो नही किया जा सकता है लेकिन उनके सपनो को साकार किया जा सकता हैं नेता जी के पुण्यतिथि पर पूर्व एम एल सी राम वृक्ष यादव, जिला महासचिव हिमांशु यादव, प्रधान डा0 चंद्रशेखर यादव, नेगपाल, प्रमोद रावत, जयपाल, शहजराम यादव, श्रीकिशन यादव, बब्लू यादव, रमापति यादव, लखपति रावत, मंशाराम यादव, राजवीर, सुरेंद्र कुमार सहित
क्षेत्र के सपा नेताओं, समाजसेवियों सहित उनके करीबियों ने व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!