सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
छात्र संगठन एसएफआई की बैठक पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश ज्याणी की मौजूदगी में राजकीय महाविद्यालय मोमासर में हुई एसएफआई ने गत सत्र में शुरू हुए राजकीय महाविद्यालय का नामकरण शहीद भगत सिंह या डॉ भीमराव अम्बेडकर दोनो में से एक के नाम पर किया जाए साथ ही बैठक में अनेक मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिसमें कला संकाय में सभी विषय शुरू हो बीएससी और बीकॉम विभाग शुरू हो महाविघालय में खेल मैदान बनाने NCC शुरू करने सहित अनेक मांगो पर एसएफआई कार्यकर्ताओ ने चर्चा कर सरकार से आगामी दिनों में मांग के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई बैठक में पूर्व तहसील अध्यक्ष बीरबल पूनिया,भैराराम,शोकीन काज़ी,देवाराम बेरा,सुभाष पूनिया,महेंद्र सिंह चौधरी शामिल रहे इस दौरान सभी ने संगठन मजबूत हेतू विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने का आह्वान किया