सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त
कस्बे के प्रतिष्ठित श्रावक तोलाराम बोथरा (सुपुत्र स्व. भोमराज बोथरा) ने आज दोपहर 3:21 बजे संथारा का प्रत्याख्यान किया। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य श्रावक-श्राविकाओं की साक्षी में तोलाराम द्वारा संथारा (संलेखना) का प्रत्याख्यान किया गया।आचार्य महाश्रमण की आज्ञा से एवं पारिवारिक परिजनों की सहमति से सेवा केंद्र व्यवस्थापिका साध्वी संगीतश्री और डॉ.साध्वी परमप्रभा ने संथारा विधि का पचखान करवाया। इस अवसर पर बोथरा निवास पर साध्वियों व समाजजनों की उपस्थिति में संथारा विधि की घोषणा की गई। पारिवारिक जनों में भाई छगनलाल बोथरा तथा सुपुत्र संपतमल,पूनमचंद,सागरमल गुलाबचंद और पौत्र राहुल बोथरा भी उपस्थित रहे।