Advertisement

बहराइच: जिला स्तरीय मिलेट्स शिक्षक कार्यशाला का आयोजन

satyarath.com

बहराइच ज़िला के विशेश्वरगंज में शनिवार को जिला स्तरीय मिलेट्स शिक्षक कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह और विशिष्ट अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने की,श्री अन्न की महत्ता बताते हुए सांसद कैसरगंज ने उपस्थित लोगो को बताया कि पूर्व में हमारे पूर्वजों ने कोदो, सांवा, ज्वार, बाजरा मक्का की खेती कर पौष्टिक अन्न पैदा कर हम सबको खिलाया गया है। आधुनिक परिप्रेक्ष्य में पुराने खाद्यान को त्यागने तथा नये परिप्रेक्ष्य के खाद्य पदार्थ बर्गर, पिज्जा एवं फास्ट फूड उपयोग करने से हमारे शरीर में हजारों प्रकार की बिमारियाँ उत्पन्न हो रही हैं। फलस्वरूप हमारी आमदनी का अधिकांश पैसा दवाइयों में खर्च हो रहा है।सांसद ने उपस्थित लोगों को सलाह दी कि यदि बीमारियों से बचना है तथा अपनी मेहनत की कमाई को बचाना है तो हमें दूध, हल्दी एवं खाद्य तेलों तथा मोटे अनाज कोदो, सावां, ज्वार, बाजरा का उत्पादन कर उनका उपयोग करना होगा। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने भी उपस्थित किसानो तथा जनसामान्य को श्री अन्न मिलेट्स अपनाने की सलाह उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने उपस्थित किसानों को ज्वार, बाजरा, कोदो, सावां की खेती तथा वर्तमान जायद में कैश क्राप के रूप में मक्का, उर्द मूँग की खेती अपनाने की सलाह दी। उप कृषि निदेशक ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आच्छादित किसानो के बारे में बताया कि जनपद में कुल 5 लाख 79 हजार कृषकों को सम्मान निधि प्राप्त होने से जनपद के कृषकों के जीवन स्तर में सुधार लाने तथा कृषि निवेशों को समय से क्रय करने में सहयोग के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर निशंक त्रिपाठी, सुनील सिंह सांसद प्रतिनिधि, राकेश पाण्डेय, सचिदानन्द पाठक, उमाशंकर तिवारी, हरेन्द्र विक्रम सिंह, महेन्द्र पाठक, सत्यप्रकाश सिंह सत्या, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय शंकर सिंह, केवीके के वैज्ञानिक सहित सैकडों कृषक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थिति रहे।

रिपोर्टर – श्रावस्ती ब्यूरो रिपोर्ट फरमान वेग 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!