सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.अवैध शराब के बेचने की फिराक में था युवक,पुलिस देख हुआ फरार मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई राजकुमार ने गश्त के दौरान कालू रोड़ पर एक युवक के द्वारा अवैध शराब बेचने की सूचना पर दबीश दी। पुलिस को देख वहां खड़ा युवक पुलिस को शराब से भरा कट्टा छोड कर भाग गया। पुलिस ने कट्टे में से 40 पव्वे अवैध शराब जब्त की है एवं आरोपी नरेन्द्र वाल्मिकी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
2.अवैध पर्ची सट्टा करते एक गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ थाने के हैडकांस्टेबल बलवीरसिंह ने प्रताप बस्ती में अवैध पर्ची सट्टा करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस प्रताप बस्ती पहुंची तो वहां मोमासर बास निवासी धनपतसिंह राजपूत को अवैध पर्ची सट्टा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पर्ची पेन एवं 310 रुपए जब्त किए।
3.शादी समारोह से उठा ले गया था 10 साल की बच्ची को,दुष्कर्म के प्रयास में आरोपी गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र के गांव जाखासर नया में एक विवाह समारोह में से 10 साल की बच्ची को उठा ले जाने एवं बालिका के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ श्रीडूंगरगढ़ निकेत कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्वरित जांच शुरू कर आरोपी गांव जाखासर नया निवासी हनुमानाराम जाट को रविवार को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया गया। आरोपी के खिलाफ बालिका के पिता की रिपोर्ट पर पोक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
4.पूनरासर में ताश पत्ती पर जुआ खेलते दो गिरफ्तार।
सोमवार को विशेष अभियान के दौरान शेरूणा पुलिस थाने के एएसआई चैनदान ने पूनरासर में दबीश देकर ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे 63 वर्षीय सीताराम मेघवाल एवं 46 वर्षीय रामलाल जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 530 रुपए व ताश पत्ती जब्त की