ब्रेकिंग न्यूज़

जुनवानी में तीन परिवारों की “घर वापसी” – आदिवासी संस्कृति के रीति-रिवाजों के साथ हुआ ससम्मान स्वागतसोनभद्र – *त्यौहार एवं सावन माह के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त एवं चेकिंग, अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई-*टीकाकरण के चलते सीएमओ मैनपुरी ने किया ग्रीन वैली स्कूल का निरीक्षणचौटाला और कालांवाली के लोगों को मिली धमकी बेहद गंभीर, पंजाब पुलिस 7 राज्यों की तुरंत जाँच करे, सैन्य सरकार से ठोस कार्रवाई की माँग: जत्थेदार दादूवालसोनभद्र -भोजपुरी गायिका अंतरा सिंह उर्फ प्रियंका समेत दो के विरुद्ध वारंट जारीसोनभद्र – *थाना अनपरा पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनपरा में हुई चोरी का सफल अनावरण, चार अभियुक्त गिरफ्तार,*सोनभद्र – *सोशल मीडिया पर बंदूक लहराकर भय का माहौल उत्पन्न करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार-*वाराणसी – सड़कों ने फिर खोली फिर वाराणसी के विकास की पोल लगातार दो दिन की बारिश में ही उखड़ गईं सड़क की गिट्टियां, भगवानपुर मार्ग पर गड्ढों की भरमार,विद्युत दर में बढ़ौतरी के विरोध में जोन कांग्रेस कमेटी कोरर द्वारा विद्युत ऑफिस का घेरावमुनिश्री का धर्मोपदेश: धन की सार्थकताद लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 g2 की अवॉर्ड सेरेमनी श्री हरि सुमन पुरोहित गार्डन पिपरिया 20 जुलाई को होगी आयोजितअकोदिया नगर पंचायत के कर्मठ कर्मचारियों का प्रसिद्ध संत कथा वाचक कमल किशोर जी नागर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान कियामैनाठेर गांव में गंदगी से ग्रामीण परेशान, घर से बाहर निकलना हुआ दुश्बार।सोनभद्र – * महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जनपदीय पुलिस द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता अभियान*सोनभद्र -*अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हमें न्याय की भूमिका को याद दिलाता है*

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से बहस करने पर जेलेंस्की की बढ़ी मुश्किलें.. 45 मिनट, तीखी बहस, आक्रामक तेवर…जानें ऑन कैमरा क्यों भिड़े डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की?

b71cb767b078a8c966789fb22acae3fc

😊 Please Share This News 😊


Vishal Leel
Spread the love

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की। लेकिन ये मुलाकात एक तीखी बहस में बदल गई। वहीं, अब इस बहस का खामियाजा यूक्रेन को भुगतना पड़ रहा है। अमेरिकी अधिकारियों ने यूक्रेन को दी जाने वाली मदद में धोखाधड़ी की जांच तेज करने का फैसला लिया है।

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो एलन मस्क और उनकी डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी पहले से ही यूक्रेन को दी जाने वाली आर्थिक और सुरक्षा मदद में संभावित समस्याओं की जांच कर रहे थे। लेकिन अब इस जांच में तेजी लाने का फैसला किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि अब ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यूक्रेन को भेजे गए इतने सारे पैसों का क्या हुआ?

कैसे हुई विवाद की शुरुआत?

दरअसल, कल 28फरवरी 2025को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच कई मुद्दों को लेकर मुलाकात हुई। इस बैठक में सबसे पहले दोनों देशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने को लेकर बातचीत हुई। लेकिन यह बातचीत तनावपूर्ण हो गई। इस मामले में ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि उन्हें रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करना चाहिए। जिसके लिए उन्हें एक समझौते पर हस्ताक्षर करना होगा।

इसके बाद ट्रंप ने जेलेंस्की पर अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया। जिस पर जेलेंस्की ने भी पलटवार करते हुए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वादों पर सवाल उठाए। बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बैठक को समाप्त करने रा फैसला किया। तो वहीं, इस फैसले को स्वीकार करते हुए जेलेंस्की भी व्हाइट हाउस छोड़कर चले गए।

इस विवाद के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका की जनता के समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन न्यायपूर्ण तरीके से शांति बनाए रखने के लिए काम कर रहा है। दूसरी तरफ, ट्रंप ने जेलेंस्की पर आरोप लगाया कि उन्होंने अमेरिका का अपमान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच तीखी नोकझोंक हुई. ओवल हाउस के हाईवोल्टेज ड्रामा देखकर दुनिया हैरान है. कोई जेलेंस्की को सही कह रहा तो कोई ट्रंप को. झगड़े के 10 मिनट के वीडियो पर लोग राय बना रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप और जेलेंस्की के आखिरी 10 मिनट की बातचीत को लेकर ही पूरी दुनिया में खलबली मची हुई है. मगर असल कहानी इतनी ही नहीं है. जेलेंस्की पर दया तो आती है, मगर 45 मिनट का पूरा वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि इस पंगा के असली गुनहगार भी तो वही हैं.


दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली. हालांकि, अधिकतर लोगों ने इस बहस के केवल अंतिम 10 मिनट ही देखे, लेकिन पूरा 45 मिनट का वीडियो देखने पर पूरी तस्वीर साफ होती है. इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि जेलेंस्की की वजह से ही यह पंगा हुआ. उन्होंने ही ट्रंप को उकसाया. जिसकी वजह से पूरी दुनिया के सामने जेलेंस्की और ट्रंप के बीच झगड़ा हुआ. जेलेंस्की को डांट खानी पड़ी. जब लोगों ने पहली बार बिना उचित संदर्भ के बहस देखी तो लगा कि हो सकता है कि ट्रंप और वेंस ने जेलेंस्की पर हमला किया हो या उन्हें अपमानित करने की कोशिश कर रहे हों. मगर ऐसा नहीं हुआ. 40 मिनट तक शांत बातचीत हुई. वेंस ने एक बात कही जो जेलेंस्की पर हमला नहीं थी और न ही उनसे कही गई थी. और जेलेंस्की ने स्पष्ट रूप से बहस शुरू की.

झगड़े की असल कहानी यहां
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच 35 मिनट तक बातचीत और चर्चा शांतिपूर्ण रही. शुरुआती बातचीत में जेलेंस्की समझौते में तय की गई बातों से आगे बढ़ने की कोशिश करते रहे. इस दौरान जेलेंस्की बार-बार समझौते से आगे की मांगें उठाते रहे. जबकि ट्रंप हर सवाल पर देखेंगे जैसा जवाब देते रहे. जेलेंस्की ने जोर देकर कहा कि रूस से कोई समझौता नहीं होगा और उसे युद्ध का हर्जाना भरना होगा. जब ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्षों के लोगों की जानें जा रही हैं, यह एक त्रासदी है. तो जेलेंस्की ने बीच में टोकते हुए कहा कि रूस आक्रमणकारी है. बातचीत के बीच में ही ट्रंप ने एक प्वाइंट पर जेलेंस्की को टोका. ट्रंप ने कहा, ‘अगर पुतिन को लेकर जेलेंस्की ऐसे बयान देते रहेंगे, तो समझौता मुश्किल होगा. तभी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हस्तक्षेप कर कहा कि बाइडेन ने भी पुतिन को अपशब्द कहे थे, लेकिन इससे कुछ हासिल नहीं हुआ. यहीं से बहस ने तूल पकड़ लिया.

जेलेंस्की ने ही काम बिगाड़ा
अब तक जेलेंस्की और ट्रंप के बीच नोकझोंक जैसी स्थिति नहीं आई थी. हालांकि, जेलेंस्की की बातें सुन ट्रंप और उनके राष्ट्रपति तमतमाना शुरू कर चुके थे. यह तब हुआ जब जेडी वेंस बोले तो जेलेंस्की ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया. उस समय सभी सीधे दर्शकों से अपनी बात कह रहा था. तभी जेलेंस्की ने वेंस को चुनौती देने और उनसे कठोर सवाल पूछने का फैसला किया. जेलेंस्की ने उन्हें आक्रामक अंदाज में चुनौती दी और फिर से कहा कि पुतिन कभी भी युद्धविराम का पालन नहीं करते, इसलिए किसी भी तरह की बातचीत व्यर्थ है. आप ऐसा क्यों करेंगे? इसके बाद जो लड़ाई हुई वह हम सभी ने देखी.

वीडियो ने दिखा दिया सबूत
वीडियो देखने से यह साफ होता है कि अगर जेलेंस्की शांत रहते तो शायद चंद मिनटों में समझौता पक्का हो सकता था. ट्रंप प्रशासन से नए सैन्य सहायता समझौते पर सहमति बन सकती थी. लेकिन जेलेंस्की की आक्रामकता और अस्थिर रवैये ने स्थिति को बिगाड़ दिया. तभी ट्रंप को भी अटैकिंग होना पड़ा और उन्होंने लगे हाथों जेलेंस्की को अच्छे से फटकार दिया. अब यूक्रेन और ट्रंप प्रशासन के बीच संबंधों में दरार पड़ चुकी है. इससे जेलेंस्की की स्थिति कमजोर हो गई है. यूक्रेन को अब नए नेतृत्व की जरूरत पर चर्चा शुरू हो गई है. अब रूस से लड़ रहा यूक्रेन अमेरिका से पंगा ले चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

क्या भारत को पाकिस्तान पर हमला करना चाहिए

View Results

Loading ... Loading ...

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!