सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.पेट दर्द की शिकायत पर निजी क्लिनिक पहुंची महिला, इंजेक्शन लगाने के बाद हुई मौत
लूणकरनसर की एक प्राइवेट क्लिनिक में पेट दर्द की शिकायत लेकर आई महिला को इंजेक्शन लगाया गया। इसके कुछ देर बाद ही महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि ये निजी क्लिनिक सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक सीनियर नर्सिंग ऑफिसर की है। नाराज परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है और मोर्चरी के आगे प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस बीच सीएमएचओ ने पूरे मामले को लेकर जांच कमेटी का गठन किया है। जानकारी के अनुसार लूणकरनसर के वार्ड संख्या 11 में रहने वाली तुलछी देवी पत्नी रतननाथ के पेट में दर्द हो गया। ऐसे में रविवार सुबह करीब नौ बजे वो निजी क्लिनिक पर दिखाने के लिए पहुंची। इस दौरान उसे मनीराम ने इंजेक्शन लगया गया। जिसके कुछ देर बाद वो बेहोश हो गई। परिजनों ने शिकायत की तो इंजेक्शन लगाने वाले मनीराम ने कहा कि दो घंटे तक नींद आएगी। इसके बाद जाग जाएगी। परेशान परिजन महिला को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन उखड़ गए। अब परिजनों का आरोप है कि जिस निजी क्लिनिक से इंजेक्शन लगवाया था, वो बिना मान्यता प्राप्त है। क्लिनिक सरकारी अस्पताल के सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का बताया जा रहा है है, जहां उनके बेटे ने ही इंजेक्शन लगाया। बेटा मनीराम भी नर्सिंगकर्मी ही है।घटना के बारे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं जिला कलेक्टर को भी पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई है। सीएमएचओ पुखराज साध ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए बीकानेर दवा भंडार के प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। सीएमएचओ डॉ. पुखराज के अनुसार निजी क्लिनिक को सीज कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। क्लिनिक की भी जांच की जाएगी कि ये तय मानदंडों के अनुरूप चल रहा था या नहीं?
2.पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड
राजस्थान के झुंझुनूं में पारिवारिक कलह से परेशान होकर पत्नी की हत्या करके पति ने सुसाइड कर लिया। महिला का शव कमरे में चारपाई पर पड़ा था, जिसके गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। संभवतया: महिला की गला घोंटकर हत्या करने के बाद पति ने फंदा लगाया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। मामला झुंझुनूं के मुकुंदगढ़ के वार्ड 24 का है। घटना शनिवार रात की है, रविवार सुबह इसके बारे में पता चला।
मुकुंदगढ़ पुलिस के अनुसार मुकुंदगढ़ के लीलगर मोहल्ले में घर के कमरे से रफीक रंगरेज (40) और पत्नी परवीन बानो (38) के शव बरामद बरामद किए हैं। रविवार सुबह करीब 8 बजे उनके बेटे को घटना के बारे में पता चला। सूचना पर करीब 9 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया। वहीं मौके से एमओबी और एफएसएल ने भी साक्ष्य जुटाए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि संभवतया: रफीक ने पहले पत्नी परवीन बानो का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है। इसके बाद उसी रस्सी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। दो-तीन दिन पहले भी दोनों में झगड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों से पूछताछ में सामने आया है कि रफीक और परवीन अपनी गृहस्थी को लेकर तनाव में रहते थे। लेकिन वे इतने परेशान थे, यह किसी को नहीं पता था। फिलहाल घटना की स्थिति और सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।
3.थाप-मुक्कों व लाठियों से मारपीट कर दुकान के गल्ले से निकाल ले गए पैसे
मारपीट कर दुकान के गल्ले से पैसे निकाल ले जाने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 19 फरवरी की है। इस संबंध में बीके स्कूल के पीछे डागा चौक निवासी देवेन्द्र पारीक ने सुनिल गुर्जर व आठ-दस अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके साथ थाप-मुक्कों व लाठियों से मारपीट की तथा दुकान में घुसकर गल्ले में रखे पैसे निकाल ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.करंट की चपेट में आने से महिला की मौत
चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के खण्डवा पट्टा पीथीसर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। शनिवार दोपहर को खेत में ट्यूबवेल चालू करते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है। पति कृष्ण कुमार खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं भालेरी पुलिस के अनुसार खण्डवा पट्टा पीथीसर में चंदा (40) फसलों की सिंचाई के लिए पानी की लाइन बदलने के बाद ट्यूबवेल चालू कर रही थी। इसी दौरान उसे तेज करंट का झटका लगा और वह बेसुध होकर गिर गई। परिजन तुरंत उसे निजी वाहन से डीबी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भालेरी पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पति कृष्ण कुमार ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा के बेटे मोहरसिंह के खेत में काश्तकारी करते हैं। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के तीन बेटियां और एक बेटा है। पति कृष्ण कुमार खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
5.सरपंच व उसके साथियों ने मिलकर युवक की कार को टक्कर मार कर, इतना पीटा की पीबीएम जाना पड़ा
बीकानेर। जिले के बज्जू थाना इलाके में सरपंच सहित 15 लोगों ने युवक पर जानलेवा हमला कर घायल किया। मिली जानकारी के अनुसार भवानीसिंह पुत्र गज्जेसिंह निवासी बीकमपुर ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि में खेती बाड़ी करता हूं मै सोलर प्लांट बीकोलाई में काम देखता हूं। 22 फरवरी को दोपहर के मेरी काम से मेरे बड़े भाई प्रतापसिंह के साथ सोलर प्लांट से घर बीकामपुर जाने के लिए रवाना हुा था कि बीकामपुर फांटे से पहले नोखा तरफ तो दो सफेद रंग की केंपर गाडिय़ां बहुत तेज गति से मेरे सामने आई और जोरदार टक्कर मारी कार को जिससे ड्राईवर की व्हील क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों कैंपरों में लगभग 14-15 व्यक्ति सवार थे जिनमें सरपंच संग्राम सिंह, जोगेन्द्र सिंह पुत्र नखतसिंह एवं जसवंतसिंह सवार थे। इ तीनों के हाथों में पिस्टले व लोहे के पाईप व तलावारें थे। जोगेन्द्र सिंह के हाथ में लोहे की राड से मुझे पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मेरे को गंभीर चोटे आई मेरे भाई के गाउ़ी की टक्कर लगते हुए बेहोश होकर गिरे पड़े जिनके पीछ पर चोटे आई। बाद में इन लोगों ने मुझे बोलेरो कैंपर में डालने का प्रयास किया एवं सरपंच सग्राम ने धमकी दी कि अगर समझा नहीं जान से मार देगें। सडक़ पर दूसरी गाड़ी आने से यह लोग हथियार लहराते हुए मौके से भाग गये। इससे पहले संग्राम सिंह, जोगेन्द्र सिंह एवं जसंवत सिंह 21 फरवरी को बीकमपुर पन्ना की पुलिय पर मिले थे कहा तुझे आरटीआई बहुत लगानी आती है अब बतायेगें आरटीआई कैसे लगती है। जिंदगी भर रोते रहने एससी एसटी का मामला में फंसा दूंगा। मेरे पास 64000 हजार रुपये थे जो संग्राम सिंह ने छीन कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर धारा 115 (2) 126 (2), 189 (1), 324 (4),(5), 109, 304 के तहत मामला दर्ज का जांच प्रेमसिंह सउनि को दी गई है।