सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कस्बे के प्राचीन श्री गणेश मंदिर प्रांगण में स्तिथ शिव मंदिर शिवालय में अनेक प्रकार धार्मिक आयोजन रखे गए है।
धार्मिक आयोजन इस प्रकार है-
1.सुबह 10.00 बजे से 12.00 बजे तक ॐ नमः शिवाय
जप(कीर्तन) का आयोजन होगा।
2. दोपहर 2.30 बजे से 4.30 महिला मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन ।
3. रात्रि 7.30 बजे से चार प्रहर का सामुहिक महा रुद्राभिषेक का आयोजन रखा गया है।
नोट :- जो भी भक्तजन सामूहिक महा रुद्राभिषेक में भाग लेना चाहता है दिनांक 25 फरवरी तक अपना नाम लिखवाए।
संपर्क:- श्री गणेश मंदिर पं हेमराज जी पालीवाल
📱 7976189149
📱मांगीलाल जी तापड़िया (9057571589)