लोकेशन बड़नगर
रिपोर्टर नितिन पंड्या
ग्राम पंचायत बलौदा लक्खा एक माह में दो बार वसूल रही है पैसा
बड़नगर। ग्रामीण क्षेत्र में गरीब मजदूर जनता दिन-रात मेहनत मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं और सरकार द्वारा निर्धारित सड़क, बिजली, पानी का ग्राम पंचायत में टैक्स भी जमा करते हैं लेकिन शासन के नुमाइंदे ग्रामीण भोली भाली जनता को के साथ छल कपट करते हुए उनके खून पसीने की कमाई को अवैध वसूली की भेंट चढ़ा रहे हैं ऐसा ही एक मामला बड़नगर तहसील की ग्राम बालोदा लक्खा का सामने आया है जहां पर जल करके नाम पर एक ही माह की दो बार राशि वसूल की जा रही है उसके लिए बराबर ग्राम पंचायत द्वारा रसीद भी काटी जा रही है हम यहां पर वह रसीद भी प्रकाशित कर रहे हैं जिसमें सितंबर 2024 की जलकर की राशि दो बार गई है जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि एक रसीद में माह सितंबर से दिसंबर 2024 तक की राशि ली गई है तो वहीं दूसरी राशि माह मई से सितंबर तक 2024 तक की राशि वसूल की गई है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि शासन के नुमाइंदे ग्रामीण जनता को किस प्रकार से धोखे में रखकर उनसे शासन के करो के नाम पर अवैध रूप से एक माह की दो बार राशि ली जा रही है जो कि सरासर गलत है अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अधिकारी को जनप्रतिनिधि इस ओर क्या कार्रवाई करते हैं और गरीब ग्रामीण भोली भाली जनता से जलकर के नाम पर एक माह की दो बार ली गई राशि के संबंध में दोषियों पर किस प्रकार की कार्यवाही की जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।