सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
1.तेज आवाज में गाने बजाने पर युवक गिरफ्तार
शुक्रवार को हाईवे पर शेरूणा पुलिस थाने के आगे से गुजरने के दौरान एक पिकअप चालक को स्पीकर पर तेज आवाज में गाने बजाना महंगा पड़ गया। शेरूणा थाने के बाहर नाकाबंदी पर खड़े हैडकांस्टेबल महेश कुमार ने युवक को गिरफ्तार कर लिया एवं उसके खिलाफ सार्वजनिक स्थल पर ध्वनी प्रदूषण के आरोप में मामला भी दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान रतनगढ़ के वार्ड 1 निवासी मासिम मुस्लिम के रूप में हुई है।
2.पेट दर्द की दवा समझ भूलवंश खाली जहरीली दवा, 18 वर्षीय युवती की मौत,
पेट दर्द की दवा समझ कर जहरीली दवा खाने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के 04 डीकेडी की है। इस संबंध में जरनेल सिंह पुत्र जगतार सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसकी पुत्री सीमा (18) का पेट दर्द हुआ। जिस पर सीमा ने पेट दर्द की दवा समझ कर आलमारी में रखी जहरीली दवा (कीटनाशक) पी लिया। जिससे सीमा को उल्टियां होने लगी। उसके बाद सीमा बेहोश हो गई। जिसे सरकारी हॉस्पिटल रावला लेकर गए। जहां डॉक्टर ने सीमा को मृत घोषित कर दिया।
3.भूलवंश जहरीला पदार्थ खाने से 22 वर्षीय युवक की मौत
छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 03 जेडडब्ल्यूएम निवासी उष्मान गली (22) पुत्र मोहम्मद नवाज ने भूलवंश जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता मोहम्मद नवाज ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका पुत्र उष्मान गनी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण भूलवंश कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
4.ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, घायल युवती का काटना पड़ा पैर
ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर सवार तीन युवतियां चोटिल हो गयी। जिसमें एक युवती का ईलाज के दौरान पैर काटना पड़ गया। घटना 22 जनवरी को रात्रि साढ़े दस बजे रानी बाजार पुल से केजी कॉम्पलैक्स की तरफ हुई। इस संबंध में पीपल चौक भगवानपुरा रानी बाजार निवासी अनुराधा प्रजापत पुत्री माणकचंद ने टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। अनुराधा ने रिपोर्ट में बताया कि मैं और डाली, सपना नायक 22 जनवरी की रात को साढ़े दस बजे रानी बाजार पुल से केजी कॉम्पलैक्स की तरफ स्कूटी से जा रही थी। स्कूटी डाली चला रही थी। जिसे ट्रक चालक ने लापरवाही से चलाकर स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे मेरे दोनों पैरों पर चोट आयी। डाली नायक के चोटों के कारण पैर काटना पड़ा। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
5.दो भाईयों को लाठी-बर्छी से पीटा, जेब से निकाल ले गए डेढ़ लाख रुपए
लाठी बर्छी से मारपीट कर डेढ़ लाख रुपए छीन ले जाने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला मोरखाना निवासी राजुसिंह पुत्र विजसिंह ने मोरखाना निवासी ओंकारसिंह, मोहनसिंह, राजुसिंह व दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 19 फरवरी को मोरखाना की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके व उसके भाई के साथ बर्छी से मारपीट की। जिससे उसके व उसके भाई के गंभीर चोटें आई। आरोप है कि आरोपी उसके भाई की जेब से डेढ़ लाख रुपए निकाल ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई जेठाराम कर रहे है।
6.गाड़ी में मृत अवस्था में मिला व्यक्ति
एक व्यक्ति की गाड़ी में मौत हो गई। घटना हदां थाना क्षेत्र के मियाकोर रोही की है। इस संबंध में मियाकोर निवासी मदन सिंह पुत्र सोहनसिंह ने हदां पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई कानसिंह (40) पुत्र सोहनसिंह अपनी ढाणी के पास गाड़ी टाटा 1109 में मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के सारणों की ढ़ाणी सोमलसर में 20 फरवरी की है। इस सम्बंध में मृतक के रिश्तेदार गिरधारीलाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि परिवादी का रिश्ते में भाई ओमप्रकाश जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। जिसके चलते उसने घर में बने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड़ कर लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांचख् शुरू कर दी है।