ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 21/02/2025
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की ली बैठक
उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विषयों पर विस्तार के साथ समीक्षा की।
डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील कार्यालयों में सभी प्रकार की बेहतर ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार का मकसद है। उन्होंने कहा कि सभी उपमंडल व तहसील कार्यालय में धीरे-धीरे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधाएं शुरू की जाएंगी ताकि किसी भी प्रकार की मीटिंग व गवाही के लिए अधिकारी का समय बचे। आज के युग में नई तकनीक को अपनाना बहुत जरूरी है।
उपायुक्त ने वर्ष 2023-24 में बनने वाली जमाबंदियों की समीक्षा की तथा बकाया इंतकाल को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं ततीमा कटिंग की भी प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने राजस्व कोर्ट केस के मामलों के बारे में भी जानकारी ली तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने ऑडिट नोट एवं धारा 47-ए में निकाली गई स्टांप ड्यूटी की वसूली पर भी जोर दिया। उन्होंने डीड रजिस्ट्रेशन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस दिन टोकन काटा जाए, उसी दिन रजिस्ट्री करने के प्रयास किए जाएं।
इस मौके पर डीसी ने सीएम विंडो, एसएमजीटी ट्रैकर, समाधान शिविरों में आने वाले शिकायतों तथा अन्य विषयों पर भी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तार से बातचीत की।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार तथा जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।



















Leave a Reply