Advertisement

लहार एसडीएम ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण

लहार एसडीएम ने किया परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिला अव्यवस्थाओं का अंबार

पत्रकार मंगल सिंह कुशवाह मिहोना जिला भिण्ड

 

लहार एसडीएम ने गुरूवार दोपहर आलमपुर पहुंचकर शासकीय हॉयर सेकण्डरी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया|जहां स्कूल में व्यवस्थायें दुरूस्त मिलीं तो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार मिला|जानकारी के अनुसार एसडीएम विजय सिंह यादव गुरूवार दोपहर एक बजे अचानक आलमपुर के शासकीय हॉयर सेकण्डरी स्कूल पहुंचे और व्यवस्थाओम का जायजा लिया|एसडीएम ने सबसे पहले मौके पर चल रही प्रायोगिक परीक्षा का निरीक्षण किया और उत्तरपुस्तिकायें को भी देखा| इसके बाद एसडीएम ने हाईस्कूल और हॉयर सेकण्डरी की बोर्ड परीक्षाओं के लिये बनाये गये परीक्षा कक्षों का भी निरीक्षण किया और अन्य जरूरी आवश्कताएं पूरी करने के निर्देश दिये|इसके बाद एसडीएम ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये तैयार किये जा रहे कक्षों में पहुंचकर नकल विहीन परीक्षा के लिये लगाये कैमरों को देखा एवं कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया|इसके बाद एसडीएम प्रयोगशाला एवं अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया|

नशे के खिलाफ कदम उठाने पर की प्राचार्य की तारीफ
एसडीएम विजय सिंह यादव ने गुटखा एवं धूम्रपान के खिलाफ आवाज उठाने एवं स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिये पुरजोर प्रयास करने के लिये प्राचार्य सुरेश कुमार माहौर की तारीफ एवं उनको आश्वस्त करते हुये कहा कि संकुल केन्द्र के अंतर्गत व्यवस्थायें सुधारने के लिये पुरजोर प्रयास करो और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल मुझे सूचित करें|

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिला अव्यवस्थाओं का अंबार
इसके बाद एसडीएम पास ही स्थित वार्ड क्र.8 एवं 9 के आंगनबाड़ी केन्द्र पर पहुंचे|जहां दोपहर दो बजे ही दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता राजकुमारी दीक्षित एवं अलका सोनी और दोनों सहायिकाएं केन्द्र बंद कर वापिस जा रहीं थीं लेकिन एसडीएम को देखते ही उन्होने वापिस आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर ताला खोला|एसडीएम मौके पर एक भी बच्चे को मौजूद न पाकर एवं एक ही भवन में दो आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित होते देखकर सख्त नाराजगी व्यक्त की|

वहीं एसडीएम ने मौके पर एक बच्चे को घर से बुलवाकर जब उसका वजन करवाया तो कार्यकर्ता राजकुमारी दीक्षित उसका ठीक ढंग से वजन भी नहीं कर सकीं|वहीं पिछले माह जिस बच्चे का वजन 12 किलो 800 ग्राम था, उसका वजन मौके पर 10 किलो ही पाया गया|जिस पर एसडीएम ने कार्यकर्ता को फटकार लगायी और मौके से ही सीडीपीओ को फोन लगाकर दोनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर फैलीं अनियमिततओं की जानकारी दी एवं मौके पर निरीक्षण के दौरान एसडीएम को उपस्थिति रजिस्टर में बच्चों की फर्जी उपस्थिति भरी मिली|जिस पर उन्होने सख्त नाराजगी व्यक्त कर सीडीपीओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिये|
गुणवत्ताहीन भोजन बांटने वाले समूह को तत्काल को हटाने के दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान एसडीएम विजय सिंह यादव को मौके पर मौजूद वार्ड क्र. 8 एवं 9 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने बताया कि भोजन बहुत ही गुणवत्ताहीन आता है और वह भी सुबह आठ बजे ही बांट दिया जाता है|वहीं नाश्ता एवं भोजन अलग-अलग न आकर सिर्फ एक ही चीज सुबह वितरित कर दी जाती है|वहीं माह के अधिकांश दिनों में मैन्यू के हिसाब से भोजन न देकर सिर्फ दलिया और खिचड़ी दी जाती है|जिसको बच्चे खाना तो दूर चखने से भी परहेज करते हैं|वहीं मौके पर बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को दिया जाने वाला भोजन भी स्थानीय तौर पर न बनकर पन्द्रह किलोमीटर दूर दबोह से तैयार होकर आ रहा है| SDM ने CDPO से तत्काल सुपरवाइज़र को भेजकर किचिन सैड कि गूगल लोकेशन मंगाई जहाँ पता चला कोई समूह संचालित ही नहीं हो रहा है SDM ने ओम साईं नाथ स्वसहायता समूह को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए उक्त अनियमितता के संदर्भ में महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाइज़र ममता सहरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब माँगा है

इनका कहना है
आंगनबाड़ी केंद्रों पर भारी अव्यवस्थाएं मिली है, दोनों आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है|वही खराब खाना देने पर समूह को हटाने के निर्देश दिए है|

श्री विजय यादव
एसडीएम

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!