न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी और पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने लिया मेले की व्यवस्थाओं का जायजा l
सैंपऊ कस्बे के ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि के अवसर पर लक्खी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी तथा जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय शुक्रवार को सैंपऊ पहुंचे। उन्होंने बाजार, मंदिर प्रांगण और गर्भग्रह में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सुख शांति और अमन चैन की दुआ की। इसके बाद मंदिर प्रांगण में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने मेले के बाजारों का भी जायजा लेकर प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले के अंदर कार्मिक जिम्मेदारी के साथ काम करें। उन्होंने पार्किंग, पेयजल , बिजली,चिकित्सा व्यवस्था मुस्तैद रखने के निर्देश दिए। जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कंट्रोल रूम तथा बाजार में पर्याप्त पुलिस जाब्ता तैनात करने के निर्देश दिए।


















Leave a Reply