ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 13/02/2025
हरियाणा महेन्द्रगढ़ द्वितीय बागवानी मेला 15 व 16 फरवरी को
हरियाणा हरियाणा सरकार बागवानी के प्रति किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है। इसी कड़ी में बागवानी विभाग की ओर से 15 व 16 फरवरी को अर्ध शुष्क बागवानी उत्कृष्टता केंद्र गिगनउ लोहारू (भिवानी) में द्वितीय बागवानी मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें महेंद्रगढ़ जिला के हर खंड से बसें जाएंगी।
यह जानकारी देते हुए जिला उद्यान अधिकारी प्रेम कुमार यादव ने बताया कि भ्रमण पर जाने के इच्छुक #किसान संबंधित उद्यान विकास अधिकारी से संपर्क करके अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से बागवानी गतिविधियां, सेमिनार, बागवानी मशीनीकरण, स्टाल व प्रगतिशील किसानों का सम्मान आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को खंड नांगल चौधरी, नारनौल, कनीना व महेंद्रगढ़, सतनाली तथा 16 फरवरी को निजामपुर, सीहमा, कनीना, अटेली व महेंद्रगढ़ खंड से बसें जाएंगी। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को जाने वाली बसों के लिए नांगल चौधरी खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी सुश्री अनीता के मोबाइल नंबर 8840827582 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। इसी प्रकार नारनौल खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी सांवरमल चौधरी के मोबाइल नंबर 9579600685, कनीना खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी राहुल के मोबाइल नंबर 9518121395 व महेंद्रगढ़ खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी राधेश्याम के मोबाइल नंबर 9660959092 व खंड सतनाली के लिए ब्लॉक बागवानी सलाहकार हरिकृष्ण भादू के मोबाइल नंबर 9772359721 पर फोन कर बस रूट के संबंध में जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को जाने वाली बसों के लिए निजामपुर खंड के लिए जिला बागवानी सलाहकार देवेंद्र कुमार के मोबाइल नंबर 8947817833, सीहमा खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी सांवरमल चौधरी के मोबाइल नंबर 9579600685, कनीना खंड के लिए ब्लॉक बागवानी सलाहकार सतीश शर्मा के मोबाइल नंबर 9466791213, अटेली खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी राहुल के मोबाइल नंबर 9518121395 व महेंद्रगढ़ खंड के लिए उद्यान विकास अधिकारी और राधेश्याम के मोबाइल नंबर 9660959092 पर फोन कर बस रूट के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।


















Leave a Reply