रिपोर्ट (रावेंद्र केसरवानी रोहन प्रयागराज उत्तर प्रदेश) महाकुम्भ मार्ग पर थमने न दें यातायात, पार्किंग स्थलों का करें यथोचित उपयोग: मुख्यमंत्री*
*
हर दिशा से हो रहा है प्रयागराज आगमन, सड़कों पर न लगे वाहनों की कतार, नहीं बननी चाहिए ट्रैफिक जाम की स्थिति: मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री ने की महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा, कहा, माघ पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता- सावधानी जरूरी, बसंत पंचमी की तरह लागू करें व्यवस्था: मुख्यमंत्री*
*माघ पूर्णिमा के दृष्टिगत बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू करें: मुख्यमंत्री*
*बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का सहयोग करें, पार्किंग स्थल से मेला परिसर के लिए बढ़ाएं शटल बसें: मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री का निर्देश, मेला परिसर में अनाधिकृत एक भी वाहन का नहीं होगा प्रवेश*
*एक-एक श्रद्धालु को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी: मुख्यमंत्री*
*स्वच्छता प्रयागराज महाकुम्भ की पहचान है, नदी हो या मेला परिसर, लगातार कराएं सफाई: मुख्यमंत्री*
*प्रयागराज महाकुम्भ में विश्व इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम, अभिनन्दन के योग्य है प्रयागराज वासियों का संयम और सहयोग: मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री के निर्देश पर एडीएम और एसडीएम स्तर के 28 प्रशासनिक अधिकारियों सहित अनेक पुलिस अधिकारियों की हुई महाकुम्भ में तैनाती*
*प्रयागराज से सीमा साझा करने वाले सभी जिलों के अधिकारियों लगातार प्रयागराज प्रशासन से संपर्क-समन्वय बनाये रखें, वाहनों का मूवमेंट परस्पर समन्वय के साथ हो: मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री का निर्देश, प्रयागराज के किसी स्टेशन पर इकट्ठा न हो अत्यधिक भीड़, अधिकाधिक मेला स्पेशल ट्रेन और परिवहन निगम की अतिरिक्त बसें चलाने के निर्देश*
*12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर वाराणसी सहित प्रदेश भर में होंगे विविध आयोजन, मुख्यमंत्री के निर्देश सुचारू बनी रहे व्यवस्था*
● मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार देर रात शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रयागराज, कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों/ज़ोन/रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और मंडलायुक्तों तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर महाकुम्भ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
महाकुम्भ मार्ग पर थमने न दें यातायात, पार्किंग स्थलों का करें यथोचित उपयोग: मुख्यमंत्री*

















Leave a Reply