मुरादाबाद क्षेत्र के भोजपुर मैं अस्पताल वाले डॉक्टर की लापरवाही
शमसुद्दीन अली

भोजपुर मैं जच्चा बच्चा के साथ डॉक्टर ने की लापरवाही जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई मुक्तसर पुत्र जहोर निवासी तकिया वाला कस्बा भोजपुर के अपनी पत्नी इकरा को पति मुक्तसर को बच्चों के जन्म हेतु समय सुबह करीब 9:30 बजे भर्ती किया जिसे देखकर डॉक्टर आरिफ जच्चा बच्चा केंद्र कार्यरत डॉक्टर रिंकी ने नॉर्मल डिलीवरी करने का आश्वासन दिया पर शाम 4:00 तक नहीं बच्चे को जन्म हो पाया बल्कि बच्चों को आधा जन्म में ही छोड़ दिया और हाथ खड़े कर दिए बच्चों के जन्म करने का समय इकरा के पेट में इतना जोर लगाया कि बच्चे की मृत्यु हो गई यहां तक की बच्चों के मुंह पर ब्लड के निशान भी मारे गए बच्चे को जन्म के स्थान पर ब्लड मारे गए जिससे की जच्चा को ब्लडिंग होने लगी जिसे देखकर डॉक्टर रिंकी समर्थ स्टाफ के साथ अपने केंद्र से फरार हो गई अंत में जच्चा को परिजन अस्पताल ले गए वहां जाकर बच्चों को जन्म कराया बच्चा मृत्यु पाया गया और प्रार्थी की पत्नी की हालत गंभीर हुई जो प्रार्थी ने कॉसमॉस हॉस्पिटल में भर्ती कराया


















Leave a Reply