Advertisement

बस्ती-पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में NHAI ने गौरव गुप्ता के पत्र का दिया जवाब

पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में NHAI ने गौरव गुप्ता के पत्र का दिया जवाब

NHAI ने ओवर ब्रिज निर्माण के संबंध में गौरव गुप्ता विक्की के पत्र का दिया जवाब

बस्ती उत्तर प्रदेश से शिवेश शुक्ला की रिपोर्ट

बस्ती।पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवर ब्रिज निर्माण की लड़ाई लड़ रहे हैं पूर्व रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं व्यापारी नेता गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए माननीय केंद्रीय मंत्री सहित संबंधित अधिकारी को पत्र के माध्यम से लगातार निवेदन कर रहा हूं। जिस पर मुझे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय- गोरखपुर द्वारा पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यालय-परियोजना निदेशक, परियोजना क्रियान्वयन इकाई-गोरखपुर द्वारा पत्रांक संख्या द्वारा 11033 / भा०रा०रा०प्रा०/पी०आई०यू०/ जी०के०पी०/ ग्रीवांश/2024-25/4830 द्वारा उक्त के परिपेक्ष्य में मुझे अवगत कराया गया है कि, चारलेन अयोध्या से गोरखपुर खण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-28 (नया रा०रा०-27) पर चिन्हित प्रस्ताव हेतु विस्तीर्ण परियोजना आख्या (डी०पी०आर०) कार्य सलाहकार के द्वारा तैयार किया जाना है, जिसके लिए सलाहकार की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। सलाहकार द्वारा उक्त कार्य (जिसमें भूमि उपलब्धता व वृक्षों के पातन से संबन्धित प्रस्ताव सम्मिलित होगा) पूर्ण करनें के पश्चात् आगणन सहित आख्या सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन हेतु प्रस्तुत की जायेगी तथा अनुमोदनोंपरान्त नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
गौरव गुप्ता विक्की ने बताया कि पूर्व में भी पॉलिटेक्निक चौराहे पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण गोरखपुर के परियोजना निर्देशक का पत्र प्राप्त हुआ था। प्राप्त जवाब निराशाजनक एवं दुखदाई था। उक्त पत्र के जवाब में गौरव ने अपनी असहमति एवं असंतुष्टि जाहिर करते हुवे पुनः पत्र के माध्यम से उक्त चौराहे पर ओवर ब्रिज की मांग संबंधित निवेदन किया था। गौरव ने प्राप्त पत्र के आधार पर अवगत कराया गया है कि, अयोध्या से गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 (नया रा०रा०-27) पर जनपद बस्ती में स्थित पॉलीटेक्निक चौराहे पर लघुकालिक उपाय लिये गये है तथा उक्त स्थल पर स्पीड ब्रेकर टी०बी०एम० बार के द्वारा बनाया गया है। इसका विरोध दर्ज कराते हुए गौरव ने माँग किया था कि हमें लघुकालिक उपाय नहीं बल्कि दीर्घकालिक उपाय चाहिए । पत्र के माध्यम से बताया गया था कि वहां पर स्पीड ब्रेकर टीवीएम बार द्वारा बनाया गया है जिसके विरोध में गौरव ने जवाब दिया था कि स्पीड ब्रेकर टीवीएम बार द्वारा बनाये जाने के बाउजूद उक्त चौराहे पर गाड़ियां ओवर स्पीड चल रही है, गाड़िया धीमी नहीं होने के कारण उक्त चौराहे पर आए दिन एक्सीडेंट हो रहा है और लोगों की मौत हो रही है ।
प्राप्त पत्र के माध्यम से बताया गया था कि वर्तमान समय में खण्ड टी०ओ०टी० सलाहकार द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सलाहकार द्वारा दी गयी अनुशंसा के अनुरूप नियमानुसार अग्रेतर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
गौरव ने बताया कि सम्बंधित विभाग द्वारा पुनः पत्र प्राप्त हुआ है और उम्मीद जताया कि जल्द ही पॉलिटेक्निक चौराहे पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जब तक ओवर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू नहीं होता तब तक मेरा लड़ाई जारी रहेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!