Advertisement

कुछ दिन पहले एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया

कुछ दिन पहले एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया

 

पत्रकार समसुद्दीन अली मुरादाबाद देहात

कुछ दिन पहले 11-01-2025 को एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला किया ! पीड़ित ग्राम लौंगि खुर्द तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद का स्थाई निवासी है | जिसमें दोषियों के ऊपर कोई कार्रवाही न होने की वजह से दोषियों के हौसले बुलंद हो रहे और पीड़ित परिवार को लगातार डराया धमकाया जा रहा पीड़ित परिवार ने भीम आर्मी से न्याय की गुहार लगाई तुरंत सूचना पाते ही (शेखर कुमार गौतम भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष मुरादाबाद) आज दिनांक 04/02/2025 ) ग्राम लौंगि खुर्द में अपनी टीम के साथ पीड़ित परिवार से मिले और परिवार का हाल महसूस करने के पश्चात प्रशासन से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग ! (शेखर कुमार गौतम) ने बताया प्रशासन ने हमारी सारी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया | अगर प्रशासन उचित कार्यवाही नहीं करता है तो भीम आर्मी जन आंदोलन करेगी |
जिसमें साथ मौजूद रहै

केशोराव गौतम
भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष
ठाकुरद्वारा

अशोक कुमार
आजाद समाज पार्टी जिला
उपाध्यक्ष मुरादाबाद

शमशाद हुसैन
आजाद समाज पार्टी विधानसभा
अध्यक्ष ठाकुरद्वारा

विनीत कुमार गौतम
भीम आर्मी तहसील उपाध्यक्ष
ठाकुरद्वारा

नदीम उर्फ नोनी भीम आर्मी तहसील महासचिव ठाकुरद्वारा

शिव कुमार जी वरिष्ठ कार्यकर्ता आजाद समाज पार्टी

प्रशांत जाटव भीम आर्मी ग्राम अध्यक्ष वीरपुर तहसील ठाकुरद्वारा

राहुल भाई भीम आर्मी ग्राम अध्यक्ष शिवलालपुर तहसील ठाकुरद्वारा

केशोराव गौतम
भीम आर्मी तहसील अध्यक्ष ठाकुरद्वारा
आदि लोग उपस्थिति रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!