ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 02/02/2025
टैगोर स्कूल महेंद्रगढ़ में हुआ सफलतापूर्वक स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन।
हरियाणा महेंद्रगढ़ टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेंद्रगढ़ में रविवार को स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य विरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक किया गया था। जिसमें आसपास के क्षेत्र के लगभग सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित थी। प्रश्न पत्र प्रत्येक कक्षा के अनुसार तैयार किए गए थे। जिसमें बच्चे के ज्ञान की ज्ञान की अच्छे से परख हो सके और प्रत्येक प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न थे | जिसमें प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया था। इस स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन विद्यालय प्रांगण में रविवार को सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे के बीच तक किया गया। इस परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थी को स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कॉलरशिप दी जाएगी । विद्यार्थी को किसी प्रकार की परेशानी ना उठानी पड़े इसलिए स्कूल में लाने और छोड़ने की जिम्मेदारी स्कूल की रही | इस परीक्षा का परिणाम दो दिन बाद घोषित किया जाएगा। जिसकी सूचना एसएमएस या फोन के माध्यम से दी जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर बीएल यादव ने कहा कि छात्रों के लिए हम स्कॉलरशिप परीक्षा के रूप में नया आयाम दे रहे हैं। जिसमें प्रतिभाओं आगे चलकर नए कीर्तिमान स्थापित कर सके और कहा कि संस्था का परीक्षा आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को निशुल्क भाव से उच्च शिक्षा प्रदान करना है।
इस अवसर पर परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन करवाने पर विद्यालय के डायरेक्टर राहुल यादव व सीईओ ड़ॉ निशा यादव ने उप प्राचार्य सुनील यादव , पी.जी.टी. हैड निशांत शर्मा, पी.आर. टी.हैड रीना अरोडा सहित सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।