सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
राजस्थान में सूर्य सप्तमी के पूर्व दिवस पर एक बार फिर इतिहास रचने की दिशा में सूर्य नमस्कार का सामूहिक आयोजन प्रदेशभर के सरकारी और निजी विद्यालयों में किया गया, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावकों ने एक साथ सूर्य नमस्कार किया। सीबीईओ ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ तहसील के करीब 385 निजी और राजकीय विद्यालयों में 55000 विद्यार्थियों, 2500 शिक्षकों और 3500 अभिभावकों ने सामूहिक सूर्य नमस्कार किया राज्य के सभी विद्यालयों में सोमवार सुबह 9 बजे सूर्य नमस्कार का समय रखा गया। इस ऐतिहासिक आयोजन में सभी स्कूलों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी अधिकारियों को प्रतिभागियों की जानकारी शाला दर्पण/पीएसपी पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है।
श्रीडूंगरगढ़ पीएमश्री राजकीय ताल मैदान स्कूल मे विधार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
केऊ के सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
जैतासर के विधालय में विद्यार्थियों ने उल्लास के साथ सूर्य नमस्कार किया।
दुलचासर के स्कूल में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार।
ऊपनी के राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों ने सूर्य नमस्कार में भाग लिया।
सोनियासर मिठिया के सरकारी विद्यालय में बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार।
रानासर हंसावतान के सरकारी स्कूल में बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार।
कल्याणसर पुराना में विद्यालय में नन्हें मुन्नों बच्चों ने किया सूर्य नमस्कार।