सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
गौशाला के भामाशाह मनोज कुमार एवं शशि झंवर निवासी कालू हाल रुड़की उत्तराखंड ने आज अपनी 24वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर गौशाला में गौ सेवा हेतु 5100 की राशि समर्पित कर 5 मण लापसी भंडारा व गुड का गौ माताओं को भोग लगाकर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने झंवर परिवार को वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन की कामना की। बसंत पंचमी पर गौ सेवा के साथ-साथ पक्षियों के लिए चुगा भी समर्पित किया गया। मुंबई प्रवासी अमोल कुमार संघाई ने दो कट्टा बाजरी का चुग्गा समर्पित किया। दिल्ली प्रवासी दिलीप कुमार ओझा ने कुंभ स्नान के समय लिया एक कटा ज्वार चुगा संकल्प सहित सेवा समर्पित किया। गंगा शहर प्रवासी राजेंद्र कुमार जोशी ने कुंभ स्नान करते हुए पक्षियों के लिए एक कट्ठा जवार संकल्प सहित समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। पुणे प्रवासी राजेंद्र कुमार सोनी ने नव प्रतिष्ठान शुभारंभ पर एक पेटी गुड़ का भोग लगाया। गौशाला कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार जताया