सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकांत
कस्बे के एक यूट्यूबर 18 वर्षीय युवक अर्हम पुत्र महेंद्र मोहनलाल मालू ने यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन हासिल किया है। मालू को एक लाख सब्सक्राइबर होने पर 31 जनवरी 2025 को ये बटन प्राप्त हुआ है। मालू को समाज के लोगों ने बधाई दी मात्र 18 वर्ष की आयु में श्री डूंगरगढ़ के जैन समाज के भाई अर्हम मालू ने प्राप्त की यूट्यूब की जगत में एक विशेष उपलब्धि हासिल की है। अर्हम ने बताया कि यदि कोई इंसान चाहे तो अपनी मेहनत से कुछ भी हासिल कर सकता है,अर्हम बहुत सारे युवा के लिए प्रेरणादायक है।
अर्हम समाज के हर सेवा कार्य में अग्रणी रहते हैं जैसे साधु साध्वी की सेवा,पशु पक्षी की सेवा सहित सामाजिक सेवा में भी अग्रणी रहते है खेल जगत में अर्हम खेल में भी रुचि रखता है।समाज के गणमान्य लोगों में अर्हम को आगे बढ़ते रहने व जीवन में खूब उन्नति करके श्रीडूंगरगढ़ व जैन समाज का का नाम विश्वभर में प्रख्यात करने का आशीर्वाद प्रदान किया। अर्हम पिछले 3.5 सालों से JPL टीम से भी जुड़े हुए हैं।
अर्हम का सोशल मीडिया एकाउंट
Instagram @jainsahab_7073
https://youtube.com/@Arham_live_ff
पर जाकर फॉलो कर युवा को सपोर्ट कर सकते हो।