सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
विश्व के सबसे बड़े सामूहिक धार्मिक आयोजन महाकुंभ में देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु दर्शन स्नान करने पहुंच रहें है। श्रीडूंगरगढ़ शहर व ग्रामीण अंचल से भी हजारों यात्री महाकुंभ स्नान पूजन के लिए आ जा रहें है। वहीं हजारों श्रद्धालु उमंग व उत्साह के साथ प्रयागराज जाने के लिए साथ व साधन की तलाश में है। ये खबर कुंभ जाने की चाहत रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए ही है। आगामी 7 फरवरी को थार ट्रेवर्ल्स के संयोजन में सुबह 11बजे रिड़ी(श्रीडूंगरगढ़) से तीर्थ यात्रियों की बस रवाना होगी। यात्रा 5 दिवसीय होगी और मथुरा, वृंदावन, काशी, अयोध्या होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। यहां त्रिवेणी संगम में डुबकी के साथ महाकुंभ स्नान कर श्रद्धालु आध्यात्मिक अनुभव का आनंद लेंगे। इस बस यात्रा में शामिल होने के इच्छुक श्रद्धालु यात्री अपना अग्रीम पंजीयन रामानंद भारद्वाज 9829844527 सीताराम शर्मा 9001142727 या नरसीराम शर्मा 8055566975 पर संपर्क कर सकते है।जल्दी करे सीटे सीमित है।
नोट-खाने पीने व चाय नाश्ता सहित रहने की व्यवस्था यात्रियों को स्वयं करनी होगी। भाङा 5000 हजार रुपये प्रति यात्री है। साथ ही 5 साल से 7 साल तक के बच्चे का आधा किराया देना होगा