सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.फर्जी प्लेट लगाकर ट्रक बेचा, थाने में दर्ज कराया मामला
नोखा पुलिस थाने में तालरियाबास रासीसर के ट्रक चालक सुभाष बिश्नोई ने अलाय निवासी रामस्वरूप बिश्नोई के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले के अनुसार, फरवरी 2023 में सुभाष ने रामस्वरूप से 23.5 लाख रुपए में एक ट्रक खरीदा। एक लाख रुपये बयाना देकर, बाकी राशि यस बैंक से फाइनेंस कराकर अदा की गई। ट्रक का रजिस्ट्रेशन नागौर RTO में करवाया गया और सुभाष नियमित रूप से EMI भी चुका रहा था। करीब 6 महीने पहले नागौर के खेड़ापा में एक व्यक्ति कैलाशचंद मीणा ने ट्रक को रोककर बताया कि वाहन का असली नंबर RJ52GA7577 है, जबकि इस पर RJ21GD3136 लगा हुआ है। जब सुभाष ने रामस्वरूप से इस बारे में पूछा, तो उसने शुरू में टालमटोल की, लेकिन बाद में लोगों के दबाव में अपनी गलती स्वीकार की और पैसे लौटाने का वादा किया। हालांकि, रामस्वरूप ने न केवल पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि ट्रक को भी गायब कर दिया। उसने यह भी कहा कि उसने इसी तरह कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है और उसका थाने-कचहरी में प्रभाव है। पीड़ित अब भी बैंक की किश्तें भर रहा है क्योंकि लोन उसके नाम पर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
2.32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या
32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के आगे आकर की आत्महत्या
बीकानेर। नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। यह घटना 30 जनवरी की शाम महादेव होटल के पास हुई। मृतक के पिता मांगीलाल ने नोखा पुलिस थाने में मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उनके 32 वर्षीय पुत्र मोतीराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसी कारण उसने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी। नोखा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.जान से मारने की नियत से युवक पर की फायरिंग
जिले के बज्जू थाना इलाके में एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बज्जू थाना इलाके में रहने वाले राजेन्द्र पुद्ध गोपीचंद बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश, मांगीलाल पुत्रगण अर्जुनराम, सुभाष , भागीरथ निवासी चक 13 पीएसडी गोडू ने मिलकर पहले मेरे साथ लाठ डण्डों से मारपीट की बाद में फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने राजेन्द्र की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच राकेश कुमार हैडकानि को दी गई है।
4.पिकअप व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल
सूंई गांव के पास ढाणी गोपेरा को जाने वाले रास्ते पर रात को एक पिकअप व बाइक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। इन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से बीकानेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर रात को ढाणी गोपेरा के पास पिकअप व बाइक की टक्कर होने की जानकारी मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। हादसे में बाइक सवार हरदासवाली निवासी संजय कुमार व राकेश घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 की मदद से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
5.पुलिस ने 24 घंटे में ही मूंडसर में हुए हत्याकांड का किया खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मूंडसर में मिले जेठाराम के शव के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मूंडसर निवासी सहीराम जाट,लालूराम जाट व अर्जुनराम जाट के रूप में हुई है। ये है पूरा मामला : मृतक जेठाराम पुत्र गिधाराम मेघवाल मजदूरी का कार्य करता था। वह मजदूरी ना मिलने पर अधिकतर लालूराम के साथ काम करता था। मृतक के भाई राजूराम ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई 29 जनवरी को लालूराम के साथ बीकानेर जाने का कहकर गया था। बाद में लालूराम ने उसे सहीराम के साथ उसके खेत काम करने के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि जेठाराम ज्यादातर लालूराम के साथ रहता था। लालूराम के सब्जी का काम है, वह उसमें सहयोग करता था। 29 जनवरी को लालूराम, जेठाराम व सहीराम एक साथ ही बीकानेर की सब्जी मंडी गये थे। वे सब्जी लेकर वापिस मूंडसर आए। जहां सहीराम ने लालूराम से जेठाराम को काम के लिए मांगा। लालूराम ने जेठाराम को सहीराम के साथ उसके खेत पर काम करने के लिए भेज दिया। दरअसल, सहीराम ने अर्जुनराम का खेत काश्त के लिए ले रखा है। पता चला है कि जेठाराम शराबी था। वह अपनी पत्नी से भी अलग ही रहता था। ऐसे में कोई ख़ास काम धंधा भी नहीं करता था। तहकीकात में सामने आया है कि जब वह सहीराम के साथ गया तब उसने शराब पी रखी थी। बाद में खेत में काम करते हुए फिर शराब पी ली। इस वजह से वह काम नहीं कर रहा था। इसी बात को लेकर सहीराम ने जेठाराम के साथ मारपीट की। बाद में 30 की सुबह उसके भाई को फोन कर कहा कि जेठाराम बेहोशी की हालत में पड़ा है।
6.महारानी कॉलेज की छात्रा ने की आत्महत्या, हॉस्टल में फंदे से लटकी मिली
राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा की पहचान महारानी कॉलेज में बीएससी फर्स्ट ईयर सारिका बुनकर के रूप में हुई है। सारिका राजस्थान विश्वविद्यालय में स्थित माही हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली। छात्रा ने सुसाइड से पहले परिवार को फोन भी किया था। गांधी नगर थानाधिकारी आशुतोष ने बताया- सुसाइड की घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे। परिवार को घटना की जानकारी दी है। युवती का मोबाइल लॉक है। परिवार के आने के बाद अन्य चीजों पर काम किया जाएगा। हॉस्टल में सारिका के साथ रहने और पढ़ने वाली छात्राओं से भी पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी ने बताया- युवती माही हॉस्टल की पहली मंजिल पर रहती थी। शाम करीब 4 बजे सारिका के कमरे का गेट नहीं खोलने पर दूसरी छात्राओं ने वॉर्डन को जानकारी दी। इस पर वॉर्डन ममता जैन गार्ड को लेकर कमरे में पहुंची और गेट तोड़कर अंदर गए तो सारिका फंदे से लटकी मिली। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। कमरे की जांच की जा रही है।
7.सुबह-सुबह इस जगह बंद कमरे में झूलता मिला व्यक्ति का शव
जयपुर से जोधपुर हाइवे रोड पर एक कमरे में व्यक्ति का शव फंदे से झूलता मिलने पर सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कैमल फार्म के पास जयपुर से जोधपुर हाइवे रोड के साईड में बनी पूरानी बंद होटल के छपरे में व्यक्ति फंदे से झूलता मिला। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के सेवादार एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। संबंधित जेएनवी थाना पुलिस पूर्णा राम , सुरेंद्र कुमार मीणा, राजाराम आदि की जांच व निगरानी में शव को उतारकर पीबीएम अस्पताल ले जाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान 50 वर्षीय बीरबल पुत्र मोडाराम हिम्मतासर बीकानेर के रूप में हुई है। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत ,मो जुनैद खान, ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, मो अयूब लोदा, इमरान, इरफ़ान, विकास सोनी आदि। ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई ने पहुंचकर शव मोर्चरी में रखवाया