मुरादाबाद: हिंदू देवी-देवताओं और महाकुंभ पर विवादित बयान देने वाली महिला नेता गिरफ्तार
पत्रकार शमसुद्दीन अली जिला मुरादाबाद
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रमोद सैनी की शिकायत पर मुरादाबाद के मझोला थाने में FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की पुलिस ने हिन्दू देवी देवताओं और महाकुंभ पर विवादित बयान देने वाली महिला नेता निर्देश सिंह को नोएडा से गिरफ्तार किया है. निर्देश सिंह ने हिंदू देवी देवताओं, साधु संतों और महाकुंभ को लेकर अपशब्द कहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुरादाबाद पुलिस ने मझोला थाने में मुकदमा दर्ज किया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रमोद सैनी की शिकायत पर मुरादाबाद के मझोला थाने में मु0अ0स0 35/2025 धारा -196(1), 299, 302, 353(1)(c), 353(2) बीएनएस, 67आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया और जांच शुरू करते हुए अभियुक्ता की गिरफ्तारी के लिए थाना मझोला पर टीम गठित की थी.
नोएडा से गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए अभियुक्ता निर्देश देवी पत्नी देवीराम निवासी रोशनपुर थाना दनकौर जिला गौतमबुद्ध नगर को सेक्टर 99 नोएडा जनपद गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर लिया. वायरल वीडियो में महिला ने हिन्दू देवी देवताओं और महाकुंभ में स्नान को लेकर आपत्तिनक बातें कही थी जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी थी.