सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
पीएम श्री विद्यालय कितासर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श व दवाइयाँ दी गई। शिविर में डॉ.आयुष जानू,डॉ. प्रदीप जाखड़, सीएचओ इन्द्रचन्द, नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका ढाका, एएनएम कमलेश,फार्मासिस्ट बनवारीलाल व अंकिता मुटरेजा ने विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जाँच की। बच्चों व शिक्षकों के शुगर, बीपी,हीमोग्लोबिन,नेत्र ज्योति की जाँच की और दवाइयाँ दी। इसके अतिरिक्त विद्यालय में स्वास्थ्य विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, वाद – विवाद प्रतियोगिता और लेख लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी छात्र सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य निर्मला ने सभी का आभार जताया।