पीलीभीत-पूरनपुर! के क्षेत्र में कई ग्राम पंचायतो में प्रधानमंत्री आवास के नाम पर लूट मार!
संवाददाता नवल किशोर शर्मा पीलीभीत
ग्राम सचिव और प्रधानों की मिली भगत से चल रहा धंधा,
सरकार की मनसा के अनुरूप लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सौगात बिल्कुल निशुल्क दी जाती है,
मगर बीच में बैठे-बी चोलिया पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाने के नाम पर चढ़ावा लेकर भ्रमित कर रहे हैं,
हमारे ग्राम प्रधान में और सचिव की मिली भगत से प्रधान के प्राइवेट दलाल पैसा लेकर आवास दिलाने का काम बहुत शातिर तरीके से कर रहे हैं,
इससे पूर्व जो आवेदन विकलांग और विधवा के जो आवेदन हुए थे उसमें भी प्रधान और सचिव के दलालों के द्वारा मिलकर₹5000 लेकर किए थे,
उन आवासों का आज तक कोई अता-पता नहीं है मनरेगा के जो काम होते हैं,
उससे बहुत बड़ा घोटाला है प्रधान ने अपनी मर्जी का रोजगार सेवक लगा रखा है,
जॉब कार्ड वालों का अपना अपना दर्द,
किसी को काम नहीं मिलता तो किसी को लेवरी का पैसा नहीं मिलता,
किसी का जॉब कार्ड नष्ट कर दिया जाता है,
क्या ऐसे ही प्रधान और सचिव की मनमानी चलती रहेगी,
वर्तमान में आधार संशोधन केंद्र पंचायत घर में चल रहा है,
उसमें भी दलालों की पैदावारी की कोई सीमा नहीं है,
प्रधान, सचिव और रोजगार सेवक जनों का खेल है,
पूरे कार्यकाल से धड़ल्ले से काम चल रहा है जोगराजपुर क्या बताया जा रहा पूरा मामला!
सूत्रों से मिली जानकारी!