सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1.46 पव्वे अवैध शराब जब्त आरोपी फरार आबकारी एक्ट में मामला दर्ज।
गुरूवार रात को गश्त के दौरान एएसआई रामवतार ने मुखबीर की सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पीछे स्थित आर्दश कॉलोनी में दबीश दी। जहां मोमासर बास का अर्जुन वाल्मिकी एक कट्टा लिए खड़ा था और अवैध शराब बेचने की फिराक में था और पुलिस को देखकर आरोपी कट्टा छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के कट्टे में से 46 पव्वे अवैध देशी शराब को जब्त कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
2.नेशनल हाइवे पर तहसील कार्यालय के पास तेज आवाज में गाने बजाने पर टैक्सी चालक गिरफ्तार, मामला दर्ज।
गुरूवार को एएसआई राजकुमार ने तहसील कार्यालय के पास नेशनल हाईवे पर तेज आवाज में गाने बजाने पर एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर डेक जब्त कर ली।। पुलिस दल गश्त के दौरान तहसील कार्यालय के सामने पहुंचा तो हाईवे से वार्ड 14 निवासी आसिफ काजी तेज आवाज में गाने बजाते हुए टैक्सी वहां से गुजरी। इस पर तहसील कार्यालय के कार्मिकों के काम में व्यवध्यान पैदा करने एवं ध्वनि प्रदूषण करने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाही कर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जमानत पर छोड़ दिया।