सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत
श्रीडूंगरगढ़ कस्बें में एक ज्वैलर्स ने कस्बे के उसी व्यवसाय से जुड़े बाप बेटों के खिलाफ 400 ग्राम सोना हड़प जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मुकेश ने पुलिस को बताया कि वह सोने के जेवरातों का कार्य करता है। उसके पास आरोपी मदनलाल सुनार के पुत्र बाबुलाल व श्रवणकुमार और मदनलाल पुत्र किशनलाल 1दिसम्बर, 2024 को आये। उन्होंने हमें कहा कि अभी मंदी है और उनके पास अभी जेवरात की घड़ाई का काम कम है। आप हमारे से सोना घड़वा लो,हम कम मजदूरी में घड़कर दे देंगे। प्रार्थी ने बताया कि उसके पास घड़वाने के लिए 400ग्राम सोना पड़ा था। लेकिन उस वक्त घड़ाई के सामान की लिस्ट नहीं होने पर उस दिन मना कर दिया। आरोपियों ने 3दिसम्बर को वापिस आने का कहा और चले गए। 3दिसम्बर को प्रार्थी की डागा कटला में स्थित दुकान में आये और सोने की घड़ाई के लिए सोना देने का कहा। प्रार्थी ने आरोपियों की बातों में आकर 400ग्राम सोना घड़ाई के लिए दे दिया। प्रार्थी ने बताया कि उस वक्त दुकान पर सुरेंद्र पुत्र बजरंग सुनार और बीरबल पुत्र फुसगर गुसाईं भी मौजूद थे। आरोपियेां को शुद्ध 400 ग्राम सोना दे दिया। आरोपियों ने दस दिनों में उसे 22 कैरेट में जेवरात बना कर देने का वायदा भी किया। लेकिन आरोपियों ने तय समय पर गहने नहीं दिए, प्रार्थी ने वापिस तकादा किया तो भी गहने नहीं दिए और प्रार्थी को धमकियां देने लगे। पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच हेड कॉन्स्टेबल देवाराम को सौंपी है।