गन्ने के खेत से निकलकर गन्ने के खेत में घुसा शेर ग्रामीण हुए परेशान।
संवाददाता नवल किशोर शर्मा पीलीभीत
पुरनपुर- पीलीभीत!थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पजामा मेरी शेर ने दस्तक
पजावा मैं गन्ने के खेत से निकला शेर तभी वह एक औरत ने देखा
तो उसने शोर सरवा किया तभी गांव के लोग आ गए
उन्होंने आके देखा तो वो गन्ने के खेत में घुस गया
जब उन्होंने छापा मारा फिर गाने के खेत से बाहर निकाल कर भाग गया गांव में बना खौफ का माहौल
उच्च पदाधिकारी को दी गई सूचना
अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान किसकी घटना का कर रहे हैं इंतजार
थाना सेहरामऊ क्षेत्र में कई दिनों से वाघ की दस्तक
लगातार खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी उच्च अधिकारी नहीं ले रहे कोई भी संज्ञान
वाघ के द्वारा कई जानवरों पर किया गया हमला!