सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह व समाजसेवी गोवर्धन सिंह राजपुरोहित भोजास कोलकाता दिल्ली के सुपुत्र मुकेश सिंह एवं श्रीमती काजोल कंवर राजपुरोहित ने गुड़गांव में एक नवीन फ्लैट खरीदने के उप्लक्ष पर गौशाला की गौमाताओं के लिए एक कड़ाई मीठी लापसी का भंडारा कर गौवंश को पावन भोग लगाकर खुशियां मनाई गौशाला कमेटी ने भामाशाह को नवीन फ्लैट खरीदने पर बधाई देते हुए मंगल कामाना की कमेटी के अगरसिंह ने बताया गोवर्धन सिंह राजपुरोहित व धर्मपत्नी श्रीमती सूरज कंवर के सुपुत्र जितेंद्र सिंह पुत्रवधू श्रीमती रेनू कंवर पुत्री अनुराधा कंवर संदीप सिंह,कबीर सिंह राम अरियवी सिंह,कृष्णा,लविंस,आयु,दोहीता,प्रीति,दोहिती सहित पूरा परिवार गौशाला से जुड़ा है। और गौशाला संचालन होने से लेकर आज तक अनवरत गौ सेवा में सहयोग आता रहता है।