सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
गौशाला के भामाशाह परम गौभक्त पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा निवासी बीकानेर ने आज अपनी लाडली सुपुत्री दिव्या बोहरा के जन्मदिवस पर गौशाला की गौ माताओं को एक कड़ाही मीठी लापसी भंडारे का भोग लगाकर जन्मदिन मनाया गौशाला कमेटी दिव्या बोहरा को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की व भविष्य उज्जवल मंगल कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।