सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
1.चूहे मारने की दवा के सेवन से विवाहिता की मौत।
गजनेर थाना क्षेत्र में रामसर निवासी आसी पत्नी रामस्वरूप जाट गलती से चूहे मारने की दवा पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आसी को सर्दी-जुकाम था और उसने गलती से दवाई की जगह जहर की शीशी से दवा पी ली। इस घटना की जानकारी गांव स्वरूपदेसर हाल कोलासर खेत निवासी पूनमचंद पुत्र शिवलाल सियाग ने गजनेर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच थानाधिकारी चंद्रजीत सिंह भाटी करेंगे।
2.20 वर्षीय युवती ने स्प्रे के असर से गवाएं प्राण।
हदां थाना क्षेत्र में कृषि कार्य के दौरान स्प्रे चढ़ जाने से 20 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका की पहचान चिमाणा हाल हनुमान नगर भेलु निवासी सुनिता पुत्री राणाराम मेघवाल के रूप में हुई। सुनिता खेत में कृषि कार्य कर रही थी, इस दौरान जहरीले स्प्रे का प्रभाव उस पर पड़ गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना को लेकर मृतका के पिता राणाराम ने हदां पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
3.नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद पुलिस थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना 28 जनवरी को रामपुरा बस्ती, गली नंबर 14 में हुई। मृतक के पिता ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनका बेटा पिछले 2-3 साल से मानसिक अवसाद से जूझ रहा था। इस मानसिक तनाव के कारण उसने घर के छत पंखे से लटककर अपनी जान दे दी। मुक्ताप्रसाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया।
4.ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार युवक की मौत
हदां थाना क्षेत्र में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक 27 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक के भाई भगवानाराम ने बताया कि लमाना भाटियान निवासी बिंजाराम पुत्र अन्नाराम बाइक से खिंदासर जाने के लिए मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर से रवाना हुआ। इस दौरान गांव के बाहर खिखनिया फांटा पर नांदड़ा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। कोलायत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। थानाधिकारी ओमप्रकाश सुथार ने बताया कि घटना स्थल से बाइक और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
5.अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई खाजूवाला पुलिस द्वारा की गई है। जहां अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार प्रजापत मय टीम ने मुखबिर की इतलानुसार आरोपी शमशेर सिंह उर्फ जसपाल सिंह पुत्र प्यारासिंह जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी 11 केवाईडी (बी) पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर के घर से 06.330 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर आरोपी शमशेरसिंह उर्फ जसपालसिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार पवनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल के सुपुर्द की गई। वहीं दूसरी कार्रवाई में थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार मय टीम द्वारा मुखबीर की ईतला पर रोही खाजूवाला बीकानेर रोड़ पर आरोपी सुनील कुमार पुत्र कृष्णलाल जाति बिश्नोई उम्र 30 साल निवासी चक 19 केवाईडी (ए) पुलिस थाना खाजूवाला जिला बीकानेर से 1.474 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर प्रकरण एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफ्तीश उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तफ्तीश पवनसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना पूगल के सुपुर्द की गई।
6.पिकअप चलाते हुए अचानक उठा सीने में दर्द,हुई मौत।
नोखा थाना क्षेत्र के गांव मालासर निवासी सहीराम पुत्र खेताराम जाट को सोमवार को नोखा बाईपास पर स्थित एक होटल के पास पिकअप चलाते हुए अचानक सीने में दर्द उठा। उसने अपने भाई शिवकरण को फोन किया। जब शिवकरण सहित परिजन मौके पर पहुंचे तो वह पिकअप के आगे बेहोश पड़ा था। परिजन उसे नोखा अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग दर्ज कर शव परिजनों को सौंप दिया व थानाधिकारी अमित कुमार को जांच दी गई है।
7.मोटरसाइकिल से गिरने से हुई युवक की मौत।
नोखा थाना क्षेत्र में जोरावरपुरा निवासी 55 वर्षीय रामेश्वरलाल जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका पुत्र पूनमचंद मोटरसाइकिल से अचानक गिर गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और दौराने ईलाज 22 जनवरी को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच थानाधिकारी अमित कुमार को दी है।
8. ट्रेन ने कटकर 55 के करीब मवेशियों की हुई मौत
खारा गांव में ट्रेन से कटकर 55 मवेशियों की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 10:30 बजे 4-5 जेएमडी स्थित खेत में भेड़-बकरियों को चराते समय हुआ। सुबह साढ़े दस बजे ये भेड़-बकरियां लूणकरणसर से बीकानेर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसा भींवसिंह के खेत में ही हुआ जहां से ट्रेन की पटरियां गुजरती है। कहीं से दो-तीन श्वान भेड़ों की ओर झपट पड़े। भेड़ों ने दौडऩा शुरू कर दिया। श्वान भी उनके पीछे दौड़े। इस भागादौड़ में कुछ भेड़-बकरियां पटरियों पर चली गईं और तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में 39 भेड़,15 बकरियां और एक गधे सहित 55 मवेशियों की मौत हो गई। हादसे के बाद मवेशियों की लाशें पटरी के दोनों और बिखर गई। सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी बीकानेर के आदेश पर हल्का भू निरीक्षक अनवर अली ने मौके पर पहंचकर फर्द रिपोर्ट तैयार की है। भाजपा बीछवाल मंडल के महामंत्री गजेसिंह ने विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल से फोन पर वार्ता कर पीडि़त को मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में दो बार जिला कलेक्टर से वार्ता की।
9.पति-पत्नी पर 2.90 लाख रुपये हड़पने का आरोप, मामला दर्ज
किसमीदेसर निवासी मुकेश कुमार गहलोत ने गंगाशहर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें महिला और उनके पति हनुमान पर 2 लाख 90 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है। परिवादी मुकेश गहलोत ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि महिला और हनुमान ने साजिश रचकर उसे झांसे में लिया और छल-कपट के जरिए यह बड़ी रकम हड़प ली मुकेश ने आरोप लगाया कि जब उसने अपने रुपये वापस मांगे, तो पति-पत्नी ने साफ तौर पर लौटाने से इनकार कर दिया। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10.खेत में पानी की डिग्गी में डूबने से व्यक्ति की मौत
लूणकरणसर थाना क्षेत्र के चक 266 आरडी में पानी की डिग्गी में डूबने से एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। यह दुखद घटना 27 जनवरी को हुई, जब मृतक खेत में कृषि कार्य कर रहा था। मृतक की पहचान टीकुराम (44) पुत्र पेमाराम मेघवाल के रूप में हुई है, जो चक 266 आरडी उदाणा का निवासी था। पुलिस को दी गई रिपोर्ट के अनुसार, टीकुराम काम करते समय पानी की डिग्गी में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई दलीप ने लूणकरणसर थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
11.गाड़ी रुकवाकर की मारपीट, गाड़ी के शीशे फोड़े
गाड़ी रुकवाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना बरसिंहसर गांव स्थित स्कूल के पास की है। इस संबंध में बरसिंहसर निवासी विकाश शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद ने बासी-बरसिंहसर निवासी दिनेश गिरी, प्रदीप गिरी, संजय ज्याणी, तनोज भांभु के खिलाफ देशनोक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि उसक भाई गाड़ी लेकर जा रहा था। तक गांव की स्कूल के सामने गाड़ी को रुकवाकर आरोपियों ने मारपीट की तथा गाड़ी के शीशे फोड़ दिए। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल नथाराम को सौंपी गई है।
12.पुलिस ने जब्त की स्मैक, आरोपी फरार
पुलिस अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्मैक जब्त की है। लेकिन पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई। घटना सदर थाना क्षेत्र की है। जहां 26 जनवरी को कनासियो की गली में सदर पुलिस ने कनासियो की गली भुट्टा बास निवासी लक्की भुट्टा के कब्जे से 17.86 ग्राम स्मैक पकड़ी। लेकिन आरोपी मौका से फरार हो गया। ऐसे में पुलिस ने अवैध स्मैक को तो जब्त कर लिया, लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ पाई। अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है, जिसकी जांच बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण करेंगे।