रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
स्थान – मंदसौर मध्यप्रदेश
कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने सीतामऊ साहित्य महोत्सव की तैयारी के संबंध में निरीक्षण किया
साहित्य महोत्सव इतिहास, साहित्य और पर्यावरण का संगम होगा
मंदसौर 28 जनवरी 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने सीतामऊ साहित्य महोत्सव की तैयारी की संबंध में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मंच व्यवस्था, एलईडी स्क्रीन, माइक, म्यूजिक सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, पंजीयन व्यवस्था, अतिथियों को ठहरने की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा दिशा निर्देश प्रदान किए।
साहित्य महोत्सव की समस्त व्यवस्था बेहतर से बेहतरीन हो। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखने के निर्देश दिए। वन विभाग नट नागर शोध संस्थान परिसर में जितने भी पेड़ है उनके वैज्ञानिक नाम लिखकर पेड़ पर चस्पा करें। जिससे आने वाले दर्शक पढ़ कर पेड़ों के बारे में जान सके। सीतामऊ में साहित्यिक कुंभ आयोजित होने जा रहा है। इसमें इतिहास, साहित्य, पर्यावरण पर चर्चा होगी। देश-विदेश के लोग मंदसौर को जानेंगे। साथ ही विद्वान अपने अनुभव भी शेयर करेंगे। मंदसौर से नए-नए अनुभव भी लेकर जाएंगे। अलग अलग क्षेत्रों से आने वाले विद्वानों से सीखने को मिलेगा। यह महोत्सव अलग-अलग क्षेत्र की विशेषताओं का संगम होगा। इतिहास, साहित्य और पर्यावरण का प्लेटफार्म बनेगा। इसमें सभी को जोड़ने का प्रयास किया गया है। सभी के अपने-अपने अनुभव मिलेंगे। पर्यटन से जुड़े हुए गतिविधि आयोजित होगी। निरीक्षण के दौरान सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग, संयुक्त कलेक्टर श्री राहुल चौहान, जिलाधिकारी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पत्रकार मौजूद थे।