रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
स्थान – मंदसौर मध्यप्रदेश
मंदसौर पुलिस थाना भावगढ मंदसौर को मिली सफलता, अवैध मादक पदार्थ गांजा 1 क्विंटल 40 किलो के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
कार्य का विवरण:- जिला मंदसौर श्रीमान अभिषेक आनन्द पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मन्दसौर द्वारा
अवेध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो एँव समस्त अपराधिक तत्वो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियो को निर्देशित किया गया है श्री अभिषेक आनन्द पुलिस अधीक्षक मंदसौर के निर्देश मे एँव श्री गोतम सौंलकी अति पुलिस अधीक्षक मंदसीर एँव श्रीमति कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन मे एंव थाना प्रभारी भावगढ निरीक्षक राजेन्द्र सिह बघेल के कुशल नेतृत्व मे उनकी टीम के द्वारा थाना भावगढ क्षेत्रान्तर्गत 01 आरोपी के कब्जे से । क्विटल 40 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ गांजा के जप्त कर आरोपी को हिरासत में लिया गया।
घटना का विवरणः- दिनांक 28.01.25 को मुखबिर सूचना मिली की धंधौडा बेहपुर रोड
दशरथ प्रजापति के खेत मे उसके द्वारा गान्जे के पौधे लगाकर खेती कर रहा है। जो सुचना पर हमराही फोर्स की दशरथ प्रजापति के खेत पर पहुच कर लहसुन व चीया की फसल मे बो रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा के 670 गिले छोटे बडे पोधे जिसका वजन 1 क्विटल 40 किलो ग्राम किमती 9 लाख 80 हजार रुपये को जप्त कर आरोपी दशरथ पिता रामलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी बेहपुर थाना भावगढ को गिरफ्तार किया गया वापसी पर अपराध क्र. 09/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
जप्त मश्रुका – अवैध मादक पदार्थ गांजा के पोधे के 670 नग गिले छोटे बडे पोधे जिसका वजन 1 क्विटल 40 किलो ग्राम किमती 9 लाख 80 हजार रुपये 1 क्विटल 40 किलो ग्राम
गिरफ्तार आरोपी के नाम 1. दशरथ पिता रामलाल प्रजापति उम्र 32 वर्ष निवासी बेहपुर थाना भावगढ
सराहनीय कार्यः- निरीक्षक राजेन्द्रसिह बघेल थाना प्रभारी थाना भावगढ,, सउनि सुरेश कुमार निनामा, सउनि कल्याणसिह चारेल, आर 354 धर्मेन्द्रसिह, आर 887 कमलेश सुर्यवंशी, आर 919 हेमन्त चौहान, आर 355 करणसिह का सराहनीय योगदान रहा।