संवाददाता प्रवीण चौबे
सत्यार्थ न्यूज़
भदोही
स्थान -कटरा, महादेवा, अचलेश्वर नाथ
महाशिवरात्रि के पर्व पर उमड़ी भीड़ अचलेश्वर नाथ
भदोही के कटरा मे स्थिति अचलेश्वर नाथ मन्दिर जो की महादेवा के नाम से है सुप्रसिद्ध मन्दिर मे शिवरात्रि होने से उमड़ी भीड़ अचलेश्वर नाथ मे बाबा भोले नाथ का हुआ सिंगार साथ मे भक्त करते पूजा वंदना गाँव मे रही शिवरात्रि को लेकर काफ़ी चहल पहल साथ ही मंदिर के बाहर लगी दुकाने जहा की फल से लेकर अनेक प्रकार की दिखी दुकाने रात्रि के 8बजे किया गया गाना भजन का आयोजन आयोजन कर्ता रहे श्री अभिषेक दुबे एवं राघवेंद्र दुबे जिन्होंने रात्रि के 8 बजे भगवान शिव महाशिवरात्रि के पवन पर्व पर करा रहे है भव्य जागरण का आयोजन रात्रि के 8बजे जायेंगे कोनिया के विशेष जाने माने गायक व कलाकार महाशिवरात्रि के इस माहौल को लोगो ने मनाया काफ़ी धूम धाम से भगवान शिव के स्वागत मे ढ़ोल नगाड़े dj के साथ कर रहे भगवान शिव का स्वागत, साथ ही जगह जगह पर कराया जा रहा है रसपान भगवान भोले बाबा के प्रसाद मे हर चौराहे पर कराया जा रहा है रसपान
संवाददाता प्रवीण चौबे