रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में धूमधाम से किया जा रहा है महाशिवरात्रि
डुमरी:प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित शिवालयों में
महाशिवरात्रि शुक्रवार को हर्षोल्लास वातावरण तथा
पारंपरिक तरीके से मनाया गया।शिवरात्रि महोत्सव को लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित शिव मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर की साफ सफाई,रंग रोगन तथा
साउंड व आकर्षक साज सज्जा की गई थी।वनांचल चौक समीप स्थित बाबा तारकेश्वर नाथ शिवालय, जमुनिया नदी स्थित यमुना सागर धाम शिवालय,
कमला झारखंडी धाम शिवालय घुटवाली,जामतारा शिव मंदिर,कोनार शिवालय,डुमरी शिवालय,वन विभाग शिवालय,प्रोफेसर कॉलोनी स्थित शिवालय, कुलगो शिवालय,इसरी शिवालय,खैरागढ़हा शिवालय, अतकी शिवालय,चैनपुर शिवालय आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित शिवालयों में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही शिवभक्तों का पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार की सुख शांति व समृद्धि की कामना की।मनोज पांडेय ने वनांचल चौक स्थित शिवालय में अरविन्द शर्मा शनि मंदिर में एवं नगरी शिवालय में विजय कुमार पांडेय एवं रोशन पांडेय आने वाले श्रद्धालुओं
पूजा विधि सम्पन्न कराया।वहीं श्रद्धालु इसरी बाजार स्टेशन रोड शिव मंदिर में धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया गया,पूर्व जमींदार लालजी भगत द्वारा बनाया हुआ शिव मंदिर में बहुत ही धूमधाम से शिव विवाह का आयोजन हुआ,शिव मंदिर के कार्य लालजी भगत के पोते शिवेश भगत उर्फ नाजू भगत,विक्की भगत,
राजू जायसवाल द्वारा किया जाता है,इस अवसर पर आकर्षक साज सज्जा,पूजन विधान और महाप्रसाद की व्यवस्था की गयी थी।नाजु भगत अपने शहर के सभी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका निभाते हैं।इस अवसर पर बीरू बजरंगी,रतन,सुबोध, दिनेश पंडित,शुभम पंडित,शिवम पंडित,सुधीर,विक्की भगत,राजेश,रंजीत,शशिकांत,विनोद यादव,पप्पू,रौनक जायसवाल,महेंद्र पंडित,उमेश जयसवाल,निरंजन पांडे,
प्रताप मंडल,टुनटुन आदि का सहयोग अहम रहा।इधर यमुना सागर धाम पूजा समिति के अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा उपाध्यक्ष बृजेन्द्र शर्मा सचिव महेन्द्र मंडल उप सचिव काशी साव कोषाध्यक्ष प्रियरंजन जायसवाल सदस्य बुटू गोप,शंकर बरनवाल,अशोक मोहली,अमित जयसवाल,पप्पू शर्मा,चंदन बिंद राजू विश्वकर्मा,मनीष अग्रवाल,सुरेन्द्र बिंद,पप्पू कुमार आदि महाशिवरात्रि की भव्य तैयारी में जूटे रहे जबकि आचार्य के रूप में देवानन्द पांडेय व पुजारी रामानन्द शर्मा पूजा की पूरी विधान संपन्न कराया।महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही शिवालयों में शिव पार्वती की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर अपने व अपनी परिवार की खुशहाली की कामना की।श्रद्धालु क्षेत्रों में स्थित शिवालयों में शिवलिंग पर जलाभिषेक करके बेलपत्र,धतुरा,भांग आदि का अर्पण किया।इस अवसर पर शिव मंदिरों में बजने वाले धार्मिक गीतों से पूरा क्षेत्र शिवमय हो गया था।वहीं रात्रि में निकलने वाली शिव बारात में श्रद्धालुओं द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में धारण कर शिव की महिमा को परिलक्षित कराया जबकि भंडारे व प्रसाद की व्यवस्था हर शिवालय में थी।














Leave a Reply