संवाददाता – अंशु श्रीवास्तव
थाना पैकोलिया पुलिस टीम द्वारा साइबर क्राइम के संबंध में चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
जनपद – बस्ती
राज्य – उत्तर प्रदेश
आज दिनांक 27.01.2025 को तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व में उप निरिक्षक राजेन्द्र यादव, हेड कास्टेबल सुनील कुमार श्रीवास्तव, कास्टेबल जयेश कुमार खरवार व महिला कास्टेबल सोनाली तिवारी थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के साथ थानाक्षेत्र के श्री राम गरीब किसान इण्टर कालेज कठवतिया सावडीह थाना पैकोलिया जनपद बस्ती के प्रधानाचार्य श्री बृजेश तिवारी लिपिक रवि सिंह व समस्त शिक्षकों/छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा जारी डीजी परिपत्र संख्या 48/2024 के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार साइबर अपराधों से बचाव व डिजिटल वॉरियर्स अभियान के प्रति जागरूक किया गया तथा कुल 100 डिजिटल वॉरियर्स बनाए एवं प्रशिक्षित किए गए और कुछ साइबर अपराध के बारे चर्चा की जैसे
फेसबुक/सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती
फर्जी लोन एप
टेलीग्राम चैनल/वर्क फ्रॉम होम फ्राड
गुगल पर पड़े फर्जी हेल्प लाइन नंबर
गुगल आदि सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट
न्यूड वीडियो कॉल फ्राड
फर्जी फोन कॉल फ्राड
आनलाइन खरीदारी
स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन से फ्राड
आनलाइन बिक्री
क्रेडिट कार्ड फ्राड
SMS फारवर्डर/APK फाइल से फ्राड
कार्ड स्कीमिंड डिवाइस/कार्ड बदलना
चार्जिंग केबल/वाईफाई से डाटा चोरी
फर्जी फेसबुक/सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर
जीवन साथी/डेटिंग ऐप से फ्राड
शहरों/गांवों में घूमकर धोखाधड़ी
फेक नोटिस/दस्तावेज से सावधानी
साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, थाने का सी0यू0जी0 नंम्बर 9454403119 के बारे में जानकारी दी गई और महिलाओं/बालिकाओं से संबंधित अपराधों से भी अवगत करते हुए जागरूक किया गया।