ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीडूंगरगढ़ में 26 फरवरी महाशिवरात्रि महोत्सव पर होगा महापूजन आज ही करवाए अपना पंजीयन जानें पूरी खबर।सोनभद्र -बस व ट्रक मे टक्कर से महाकुंभ से लौट रहे दर्शनार्थि, तीन घायल, लगा लंबा जामग्रामीणों ने फूका बदलाव का जनादेश रूपी बिगुल – बिकने और झुकने वालों की नहीं, अब काबिलियत की राजनीति होगीगोला व फरधान रेलवे क्राॅसिंग पर सेतु निर्माण का काम अभी बाकीसोनभद्र -दो दोषियों को 5-5 वर्ष का सश्रम कारावास- 5-5 हजार रूपये अर्थदंड, न देने पर 3-3 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगीलखीमपुर खीरी: क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष इरफान अंसारी जिला महासचिव अंशु वर्मा बनेसुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथपत्रकारिता बनाम मीडिया – बदलते दौर की चुनौतियाँसंतुलित आहार किसे कहते हैं यह क्यों आवश्यक है, जानें Achievers Fitness Club की कोच रेणु वर्मा के साथ19 फरवरी 2025 बुधवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथआखिर कैसे गायब हो गया पीडीएस का 274 क्विंटल चावल, मामले की जांच कर रहा प्रशासनदिल्ली में यमुना की सफाई फिर से शुरू, एलजी ने दिया आदेश, जानें इसे क्यों रोका गया थाजिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन और शांतिपूर्ण बनाने के लिए बैठक कीभारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पदाधिकारियों ने पुरातात्विक क्षेत्र धनपुर का किया भ्रमण, कलेक्टर से मिलकर किए आवश्यक चर्चा।पलवल को सुंदर, स्वच्छ, साफ और हरा-भरा जिला बनाने में सहयोग करें औद्योगिक इकाइयां: गौरव गौतम

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की शपथ

WhatsApp Image 2025-01-25 at 18.32.12

😊 Please Share This News 😊


Mr X
Spread the love

हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने दिलाई संविधान की प्रस्तावना की शपथ

-संविधान के बूते ही विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर: उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ-

-सरस्वती महिला महाविद्यालय में हुआ हमारा संविधान: हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का सफल आयोजन-

पलवल, 25 जनवरी
कृष्ण कुमार छाबड़ा

हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता तथा खेल मंत्री गौरव गौतम ने संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारा संविधान ही हमारा स्वाभिमान है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाने वाला संविधान दिया है। हमारा संविधान मात्र एक किताब का रूप नहीं है अपितु इसमें भारत की आत्मा बसती है।
जिला प्रशासन के तत्वावधान में सरस्वती महिला महाविद्यालय में शनिवार को हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ खेल मंत्री गौरव गौतम ने किया। उपस्थित जनसमूह व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने विस्तार से संविधान व संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश कैसे चलेगा और किस प्रकार से किस रास्ते पर चलेगा यह संविधान तय करता है। संविधान के द्वारा ही देश चलता है। इसके लिए हम अपने संविधान निर्माताओं का आभार प्रकट करते हैं।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि विश्व के अन्य लोग भी हमारे यहां अध्ययन करने आते हैं कि संविधान के रास्ते पर इतना बड़ा लोकतांत्रिक देश किस तरह चल रहा है। संविधान लोकतंत्र का रक्षक है जो कि देश और समाज का मूलाधार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कोने-कोने में संविधान को युवाओं तक पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित करवाये हैं, ताकि युवाओं को संविधान की जानकारी मिल सके। आने वाली पीढ़ी को संविधान की जानकारी देने के लिए यह अच्छा प्रयास है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे संविधान को अपनाते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान प्रदान करें।
युवा अधिकारिता मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि युवाओं को वह अपनाना चाहिए जो देश को आगे बढ़ाने के काम आये। हमारा देश 65 प्रतिशत युवा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने का स्वप्न संजोया है, जिसे पूरा करने में आज के युवाओं की विशेष भागीदारी रहेगी। युवाओं की ताकत के दम पर ही आने वाले समय में भारत पूरे विश्व को नेतृत्व प्रदान करेगा। अखंड भारत बनाने के लिए संविधान ने रास्ता प्रशस्त किया है। इस मार्ग पर चलते हुए ही हम आगे बढ़ते हुए नये भारत का निर्माण कर रहे हैं। इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।
इनसे पहले उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने खेल मंत्री का अभिनंदन करते हुए विस्तार से कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संविधान के बूते ही हम विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर हैं। हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत युवाओं को संविधान को जानने-समझने का अवसर मिल रहा है। युवाओं को संविधान की प्रस्तावना पढ़ाते हुए शपथ दिलाई जा रही है। युवाओं को ईमानदारी से संविधान को अंगीकृत करते हुए आगे बढ़ते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता को कायम रखने के लिए समर्पित रहना चाहिए।
इस दौरान राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा हमारा संविधान:हमारा स्वाभिमान के अंतर्गत आयोजित की गई स्कूल व ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी खेल मंत्री ने पुरस्कृत किया। इनमें स्कूल स्तर पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की 11वीं की छात्रा डोली प्रजापति को प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की ही 11वीं की कृतिका को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के संदीप को तृतीय और ब्लॉक स्तर पर हुई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता पलवल ब्लॉक में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अहरवां की 12वीं की छात्रा मनीषा को प्रथम व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल सिटी की हिमांशी को द्वितीय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलवल के कृष्ण को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम ज्योति, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सरस्वती महिला महाविद्यालय के अध्यक्ष अतुल मंगला, उपाध्यक्ष अनिल मंगला, सचिव हेमचंद मंगला, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, भाजपा मंडलाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, प्राचार्या डा. वंदना त्यागी आदि अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!