रुद्र सेना द्वारा 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया
सत्यार्थ न्यूज़ लाइव
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला
नगर में आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को प्रातः काल से ही रुद्र सेना संगठन के सातों शाखाओं के पदाधिकारी व कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजुद रहे ..
जिसमें मुख्य अतिथि रूद्र सेना गो सेवा संगठन की जिला अध्यक्ष डॉक्टर रेखा जी वर्मा रही. एवं विशिष्ट अतिथि गो सेवा से सेवानिवृत्त मुकेश चौधरी रहे.. जिन्होनें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में रुद्र सेना नारी शक्ति को दो शब्द कहे और आत्मरक्षा के बारे में विस्तार से बताया…एवं रुद्र सेना नारी शक्ति जिला अध्यक्ष ने गौ सेवा के लिए नेपियर घास का महत्व बताते हुए सबको कहा कि हमे अपने आस-पास की खाली जगह पर जिम्मेदारी पूर्वक नेपियर घास लगाना चाहिए वहां मौजुद रुद्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो सेवक लक्ष्मण सिंह हिंदू ने घोषणा करके गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया ..एवं रुद्र सेना गो सेवा टीम के जिला संयोजक पप्पू जी राठौड़ ने नारी शक्ति की सराहना करते हुए गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया.एवं वहा मौजुद रुद्र सेना नारी शक्ति की जिला संयोजिका शिवानी शर्मा द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया..सभी पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने हर्ष और उल्लास के साथ जय घोष किया.. जय घोष निम्न प्रकार से थे भारत माता की जय , जय गौ माता की , जय श्री राम , वंदे मातरम , भारत माता की जय वं कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान का वाचन सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक साथ लय ताल में किया एवं साथ में सभी ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में भारत माता के संगीत को साज के ऊपर नृत्य किया ..वहा मौजुद पदाधिकारी में नारी शक्ति से झालारापाटन नगर मीडिया प्रभारी सावित्री गुर्जर द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया..पदाधिकारियो में नारी शक्ति से झालारापाटन नारी शक्ति नगर अध्यक्ष कोमल कुशवाह , झालावाड़ नगर कार्यकारिणी सदस्य गरिमा मेहता एवं रूद्र सेना युवा शक्ति से झालावाड़ सह संयोजक सांवलिया गॉड , युवा शक्ति से झालरापाटन तहसील प्रचार मंत्री राजेंद्र वर्मा , रूद्र सेना गौ सेवा टीम से झालारापाटन तहसील सह गौरक्षा प्रमुख पवन गॉड , झालरापाटन रूद्र सेना युवा शक्ति से मीडिया प्रभारी सुरेश प्रजापति , झालरापाटन नगर गौ रक्षा प्रमुख प्रिंस कुमावत , झालरापाटन नगर प्रचार मंत्री ईश्वर सोनी , ग्राम गिन्दौर सचिव पवन सोनी एवं वहा मौजुद समस्त कार्यकर्ता रितिका खटीक , रवीना भील,पल्लवी सुमन, हर्षिता सुमन , पलक सुमन , अनीता रेगर , हिना रेगर , अनुष्का पांचाल, रुद्र सेना युवा शक्ति के कार्यकर्ता प्रियांशु पाटीदार , ग्राम गिन्दौर वरिष्ठ पदाधिकारी बिरम सेन , राजा बाबू बेरागी , शीतल गोड , चंद्रमोहन शर्मा रूद्र सेना युवा शक्ति सह मंत्री मनीष प्रजापति , राम दयाल गौतम , प्रियांशु पाटीदार,कपिल राठौड़ , जिगर सोनी, बालचंद्र मेघवाल , शंकर लाल आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजुद रहे..यह जानकरी झालावाड जिला सह मीडियाप्रभारी अनिल पटौदिया ने दी*