संवाददाता:-हर्षल रावल
सिरोही/राज
शिवगंज में भारी मात्रा में पकड़ी गईं नशीली दवाएं, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सिरोही जिला पुलिस मादक एवं नशीली पदार्थ के विरुद्ध अभियान चला रही हैं। जिसमें दिन-प्रतिदिन एक मामला समक्ष आ रहा हैं।
_________
सिरोही। जिला देवनगरी के नाम से प्रख्यात हैं। यहां का व्यापार तलवार के लिए जग प्रसिद्ध स्थान है। इस जिले में कई शुरवीर हुए हैं। लेकिन आज मादक एवं नशीली पदार्थों का हब बन चुका हैं। इससे युवाओं का भविष्य संकट में दिख रहा हैं।
शिवगंज में पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी करने वाले शख्स को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि शिवगंज पुलिस ने पंचायत समिति के बाहर की गई नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति को 18 हजार अल्प्राजोलम टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस कर रही पड़ताल:-
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी बाबूलाल के साथ कॉन्स्टेबल गणपत दान, पप्पा राम और जसाराम की टीम सम्मिलित थी। अब पुलिस संपूर्ण प्रकरण की कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस द्वारा यह पड़ताल की जा रहीं। यह दवाईयां कहा से आई व आगे किधर सप्लाई की जानी थी, सहित संपूर्ण बिन्दुओं को पुलिस जांच कर रही है।
स्मैक तस्कर गिरफ्तार:-
हाल ही में सिरोही में तस्करों ने एंबुलेंस से स्मैक तस्करी करते हुए सिरोही पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा था। साथ ही एंबुलेंस से 23 ग्राम अवैध स्मैक भी बरामद किया गया था। इस में पिंडवाड़ा थाना पुलिस ने शहजादशाह पुत्र अकबर शाह निवासी सिरोही और शाहरूख खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाडा सिरोही और सरफराज खान पुत्र निसार मोहम्मद निवासी घांची वाड़ा सिरोही को गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधीक्षक नें यह जानकारी दी है:-
सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने बताया कि सूचना पर शनिवार (25 जनवरी) की शाम करीब 6.00 बजे कार्रवाई यह की गई। पाली जिले के सुमेरपुर निवासी भरत अग्रवाल (36) को हिरासत में लिया गया। आरोपी कागज के कार्टन में प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम टैबलेट्स को छिपाकर ले जा रहा था। यह दवा नशीले पदार्थों की श्रेणी में आती है, जिसका कब्जा, खरीद-फरोख्त, परिवहन और आयात-निर्यात NDPS एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।