ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 26/01/2025
हरियाणा-महेन्द्रगढ़ श्रीं श्याम जनहित सेना संगठन ने सरकारी हॉस्पिटल महेन्द्रगढ़ में भेंट कि कुर्सी
हरियाणा महेन्द्रगढ़ आज श्रीं श्याम जनहित सेना संगठन की तरफ से सरकारी हॉस्पिटल महेन्द्रगढ़ मैं आम जनता के बैठने के लिए दो कुर्सी रखी गई
इस बारे संगठन के अध्यक्ष संदीप फौजी ने बताया कि संगठन इस प्रकार के कार्य पिछले 4 वर्षो से कर रहा है जैसे कि गरीब बेटी की शादी में सीलाई मशीन भेट करना, स्कूली बच्चों में प्रतिभा टेस्ट करवाना आदि आज सरकारी हॉस्पिटल महेन्द्रगढ़ मैं आम जनता के बैठने के लिए दो पत्थर की कुर्सी रखी गई है।
इस अवसर पर जिला प्रभारी मंजीत डाबला, रोहित कौशिक, गोविंद पाली, सोमबीर गोठवाल , एवं श्रीं श्याम जनहित सेना संगठन के अनेक साथी उपस्थित रहे।