रिपोर्टर – कपिल सोनी औरैया
उत्तर प्रदेश
कल दिन गुरुवार को मुरादगंज मण्डल में मा० सदर विधायका श्रीमती गुड़िया कठेरिया जी के साथ शीतलहर को देखते हुए ग्राम पंचायत भरतोल एवं अयाना में गरीब एवं बुजुर्ग लोगो को कम्बल वितरण किये गए।

व अयाना बीहडांचल क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहे व मिनी एम्स जैसी सुविधाएं दे रहे सी० एस० सी. अयाना का औचक निरीक्षण किया गया, आदरणीय विधायका जी ने पूरे अस्पताल की साफ सफाई की ब्यबस्था देखकर सी० एस० सी० अयाना के अधीक्षक साहब श्री सुनील कुमार शर्मा जी की विभागीय अन्य कार्यों में भी कार्य कुशलता को देखकर बहुत प्रभावित हुई और जमकर तारीफ़ की
साथ में रहे अजीतमल तहशील के तहशीलदार महोदय श्री जितेश कुमार वर्मा जी एवं नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष हरपाल ठाकुर जी,युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष बड़े भाई पंकज सेंगर जी अनुसूचित मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष प्रिय छोटे भाई दीपक कठेरिया जी प्रिय छोटे भाई चन्दन चौहान जी, एवं थाना प्रभारी अयाना बिनोद कुमार जी, ग्राम प्रधान अयाना छोटे लाल गुप्ता जी एवं राजस्व विभाग के लेखपालगण व क्षेत्रीय सम्मानित जनता जनार्दन कार्यक्रम में उपस्थित रही । सधन्यबाद
हरपाल ठाकुर मण्ड़ल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अन्तौल मुरादगंज औरैया
















Leave a Reply