कांग्रेस नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि इरशाद अजमेरी के बिगड़े तेवर
एबीपी छात्रों अध्यापक को गाली गलौज से साथ की अभद्रता
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सोयत कला

नगर में कल की घटना क्रम के बाद आज 24 जनवरी पुलिस चोकी में 4 विद्यार्थीयों का बयाना हुआ व दो शिक्षक ने भी बयान दिया की इरशाद अजमेरि द्वारा हमारे साथ दुर्व्यवहार किया गया व धमकी दी गई की में स्कूल बंद करवा दूँगा,तुम्हारी हेकड़ी निकाल दूँगा जेसे कई ग़लत शब्दों का प्रयोग शिक्षकों के साथ इरशाद अजमेरी द्वारा किया गया
साथ ही ABVP बड़ागाँव इकाई ने विद्यालय के प्रधान आचार्य को ज्ञापन दिया साथ ही उन छात्रों ने लिखित आवेदन पत्र प्राचार्य महोदय को दिया जिनके साथ कांग्रेस न.प अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा गालि गलोच की गई थी
छात्रों के साथ अध्यापक को भी दी धमकी
प्रशासन जल्द कड़ी कार्यवाही नही करती हे तो,कल विद्यार्थी परिषद धरना प्रदर्शन करेगी फिर भी कार्यवाही नही हुई तो पूरे आगर जिले भर के कार्यकर्ता बड़ागाँव में उग्र आंदोलन करेंगे














Leave a Reply